5 WWE लैजेंड्स जिन्होंने हॉल ऑफ़ फेम में शामिल होने के बाद भी मैच लड़े

01-24-43-moolah-1489660760-800

एक प्रो रैसलर के लिए हॉल ऑफ़ फेम में इंडक्ट होना बहुत ही ज्यादा सम्मान की बात होती है। वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे झूठ समझते हैं। पिछले कुछ सालों में कंपनी ने कुछ अच्छे कदम उठाए हैं ताकि हॉल ऑफ़ फेम का दर्जा सम्मानित रहे और इस मामले में वे सफल भी रहे। ब्रूनो सैम्मार्टिनो और अल्टीमेट वारियर जैसे दिग्गज को कंपनी ने सम्मानित किया है। स्टिंग और रिक फ्लेयर जैसे बड़े नाम भी आज हॉल ऑफ़ फेम में मौजूद हैं। रिक फ्लेयर ने अपने फाइनल मैच के एक दिन पहले ही यह सम्मान प्राप्त किया था। हालांकि कुछ हॉल ऑफ़ फेमर्स ने यह फैसला लिया कि अभी उन्हें और भी मैचेस लड़ने हैं। यह कोई बुरी बात नहीं है। यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि कौन कौन से दिग्गज हॉल ऑफ़ फेमर्स ने यह कदम उठाया है।

Ad

द फैबुलस मुल्लाह

द फैबुलस मुल्लाह एक जानी मानी महिला परफ़ॉर्मर रही हैं, जो रिंग में नजर आई हैं। जब ये विमेंस रैसलिंग में आई थी, तब इन्होंने NWA वर्ल्ड विमेंस चैंपियनशिप को कुल मिलाकर 11,091 दिनों के लिए अपने पास बरकरार रखा था। इन शानदार उपलब्धियों को लेकर उन्हें 1995 में हॉल ऑफ़ फेम से सम्मानित भी किया गया था। तब लोगों ने सोचा था कि उनका समय अब खत्म हुआ मगर सभी गलत थे क्योंकि मुल्लाह ने आइवरी को हराकर 1999 में 76 की उम्र में उन्होंने एक आखिरी बार विमेंस टाइटल फिर जीता था, लेकिन कुछ ही हफ़्तों बाद वे टाइटल वापस हार गई।

सार्जेंट स्लॉटर

01-24-22-sgt-slaughter-1489660743-800

चाहे आप उन्हें इराकी लोगों की तरफ सहानुभूति रखने वाला समझे लेकिन वे एक महान दिग्गज रैसलर हैं। जो WWE में दशकों से हैं और एक समय में WWE चैंपियन बनकर वे रेसलमेनिया में भी गए हैं, जहां वे हल्क होगन के खिलाफ लड़े हैं। कई सालों की मेहनत का प्रदर्शन करने के बाद इन्हें हॉल ऑफ़ फेम 2004 की श्रेणी में डाला गया था। इसके बाद भी चौंका देने वाली बात तो यह है कि ये 2004 के बाद भी वापस रिंग में उतर चुके हैं। 2007 में सार्जेंट ने रैंडी ऑर्टन के खिलाफ मैच लड़ा था, जब रैंडी ऑर्टन लैजेंड किलर के रूप में विश्वप्रसिद्ध थे और इसके बाद 2012 में इन्होंने सिजेरो को US चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया था जिसे वे हार गए थे।

हल्क होगन

01-23-53-hogan-1489660726-800

अगर हल्क होगन WWE में नहीं होते तो शायद आज WWE भी नहीं होता और इस बात से विंस मैकमैन भी वाकिफ हैं। हल्क होगन को 2005 में हॉल ऑफ़ फेम में सम्मानित किया गया था, जब वे कंपनी में वापस आए थे और तभी WWE ने सोचा कि क्यों न उन्हें कुछ और मैचेस में रखा जाए। इसी के चलते हल्क होगन ने शॉन माइकल्स और रैंडी ऑर्टन के साथ बैक टू बैक राइवलरीज़ की और दोनों में सफल साबित हुए।

ब्रेट हार्ट

01-23-39-bret-hart-1489660708-800

ब्रेट हार्ट शुरू से ही एक खुद्दार रैसलर थे। उन्होंने यह निर्णय ले लिया था कि मोंट्रियल स्क्रू जॉब के बाद कभी भी WWE में कदम नहीं रखेंगे मगर खुशकिस्मती की बात है कि उनके और WWE के बीच सौदा हुआ था और 2006 में इन्हें WWE हॉल ऑफ़ फेम में जगह दी गई। तब भी कंपनी के साथ हालात इतने भी अच्छे नहीं थे, मगर चार साल बाद यह मामला ख़त्म हुआ जब ब्रेट हर्ट और विंस मैकमैन ने एक दूसरे का सामना रैसलमेनिया में किया। इस वजह से हमें ब्रेट हार्ट का WWE में दूसरा कार्यकाल देखने को मिल पाया। जिसमे वे एक बार US चैंपियन भी बने और समरस्लैम के मेन इवेंट का हिस्सा भी बने, जब वे टीम सीना Vs टीम नैक्सस मैच में टीम सीना का हिस्सा बने।

बॉब ऑर्टन

01-23-25-bob-orton-1489660688-800

काऊबॉय बॉब ऑर्टन शुरू से ही WWE के परिवार का हिस्सा रहे हैं। वे रैसलमेनिया 1 का हिस्सा भी रह चुके हैं। उनके बेटे रैंडी ऑर्टन ने तो रिंग में मिली सफलताओं के मामले में अपने पिता को भी पीछे छोड़ दिया है। इनका सम्मान 2005 में हॉल ऑफ़ फेम में हुआ था, जिसके बाद इन्होंने अपने बेटे रैंडी ऑर्टन की मदद की जब वे अंडरटेकर के खिलाफ राइवलरी कर रहे थे और इसके चलते वे एक 2 ऑन 1 मैच का हिस्सा बने जिसमे वे और रैंडी, अंडरटेकर के खिलाफ हैंडीकैप मैच लड़े थे।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications