#2 ब्लिस और क्रॉस चैंपियनशिप हार जाएं, ब्लिस निकी पर अटैक कर दें
कुछ महीनों पहले से ही हमें एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस की जोड़ी साथ दिखाई दे रही है। दोनों ने टैग टीम चैंपियनशिप जीती थी और अभी वह चैंपियन भी है। यह बात तो लगभग तय है कि हमें भविष्य में निकी और एलेक्सा की दुश्मनी देखने को मिलने वाली है।
हमें इसकी शुरुआत क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी से देखने को मिल सकती है, जहां क्रॉस की वजह से चैंपियनशिप हारने के बाद ब्लिस उनपर जबरदस्त अटैक करें। इस प्रकार से हमें पीपीवी में बड़ा हील टर्न देखने को मिल सकता है।
#1 शार्लेट फेस बनकर बॉस 'न' हग कनेक्शन का सामना करें
साशा बैंक्स ने कुछ समय पहले ही WWE में वापसी की है। वह क्लैश ऑफ चैंपियंस में बैकी लिंच को रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाली है। इसके अलावा हमें बेली और शार्लेट के बीच स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा।
दोनों चैंपियनशिप फ़्यूड एक दूसरे से जुड़ी हुई है। साशा और बेली हील बन चुकी है और बैकी का साथ देने के लिए शार्लेट फेस बनकर उनके साथ टीम में आ सकती है। इसके बाद हमें सर्वाइवर सीरीज में 4 हॉर्सविमेन के बीच मैच देखने को मिल सकता है।
ये भी पढें:- फेमस WWE सुपरस्टार ने सीएम पंक के साथ मैच लड़ने की इच्छा जताई