WWE में स्टोरीलाइन के तहत बेबीफेस और हील देखने को मिलते हैं। कई लोगों का ऐसा मानना है कि हील के रूप में सुपरस्टार्स ज्यादा शानदार नहीं होते हैं लेकिन यकीन मानिए कुछ सुपरस्टार्स बेबीफेस के बजाय हील के रूप में काफी शानदार रहे हैं। जो सफलता उन्हें बेबीफेस के रूप में नहीं मिली वह उन्हें हील के रूप में बदल कर मिली। सर्वाइवर सीरीज के नजदीक आते ही कई सुपरस्टार्स हील बनने की ओर है लेकिन वह बस एक बिग पुश का इंतजार कर रहे हैं। हील होना कोई खराब बात नहीं है। हील के रूप में सुपरस्टार्स कई यादगार स्टोरीलाइन दे जाते हैं। हमारे ख्याल से रोस्टर पर कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो जल्द ही हील के रूप में बदल सकते हैं।
बिग ई
1 / 5
NEXT
Published 09 Sep 2018, 13:49 IST