5 WWE सुपरस्टार्स जिनका हील बनना लगभग तय है

The New Day are destined to split in the coming months

WWE में स्टोरीलाइन के तहत बेबीफेस और हील देखने को मिलते हैं। कई लोगों का ऐसा मानना है कि हील के रूप में सुपरस्टार्स ज्यादा शानदार नहीं होते हैं लेकिन यकीन मानिए कुछ सुपरस्टार्स बेबीफेस के बजाय हील के रूप में काफी शानदार रहे हैं। जो सफलता उन्हें बेबीफेस के रूप में नहीं मिली वह उन्हें हील के रूप में बदल कर मिली। सर्वाइवर सीरीज के नजदीक आते ही कई सुपरस्टार्स हील बनने की ओर है लेकिन वह बस एक बिग पुश का इंतजार कर रहे हैं। हील होना कोई खराब बात नहीं है। हील के रूप में सुपरस्टार्स कई यादगार स्टोरीलाइन दे जाते हैं। हमारे ख्याल से रोस्टर पर कुछ ऐसे सुपरस्टार्स हैं जो जल्द ही हील के रूप में बदल सकते हैं।


बिग ई

वर्तमान में द न्यू डे स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन हैं लेकिन पिछले साल से अफवाहे चल रही हैं कि WWE बिग ई को सिंगल्स सुपरस्टार के रूप में पुश देने की योजना बना रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि द न्यू डे सबसे सफल टैग टीम रही है लेकिन अब समय आ रहा है कि उनकी गीमिक में बदलवा किया जाए। यह काफी चौंकाने वाला होगा अगर बिग ई अपनी ही टीम के दो मेंबर पर अटैक कर दें और हील के रूप में बदल जाए। हमारे ख्याल से बिग ई के लिए यह काफी शानदार हो सकता है।

शॉर्लेट फ्लेयर

Charlotte's feud with Becky Lynch isn't going to plan

शॉर्लेट फ्लेयर रोस्टर पर बेकी लिंच के साथ फिउड में शामिल हैं। शॉर्लेट फ्लेयर पिछले 3 साल से भी कम के समय में 7 बार विमेंस चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। WWE यूनिवर्स के कई फैंस चाहते हैं कि रोस्टर पर मौजूद विमेंस भी चैंपियन बने। बेकी लिंच के हील के रूप बदलने के बाद शॉर्लेट के साथ उनकी स्टोरीलाइन शुरू हो गई है लेकिन WWE इस फिउड को आगे बढ़ा सकता है अगर वह शॉर्लेट को हील के रूप में बदल दे।

शॉन माइकल्स

Shawn Michaels could be preparing for a return

शॉन माइकल्स ने पिछले हफ्ते WWE TV पर वापसी की जिसमें वह अंडरटेकर के साथ एक सेगमेंट में नज़र आए। अफवाहें चल रही हैं कि मेलबर्न में होने वाले सुपर शो डाउन में वह स्पेशल रेफरी के रूप में नज़र आ सकते हैं और सऊदी अरब में रिंग में वापसी कर सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि शॉन माइकल्स दुनिया के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक हैं लेकिन अगर वह सुपर शो डाउन के दौरान अंडरटेकर के खिलाफ हील के रूप में नज़र आते हैं तो यह काफी शानदार होगा।

निकी बैला

Nikki Bella is poised to turn on Ronda Rousey

निकी बैला ने समरस्लैम से WWE में वापसी की थी जहां पर वह रोंडा राउजी को उनकी विमेंस चैंपियनशिप जीतने पर बधाई देती हैं। निकी बैला को लेकर ऐसी अफवाहे चल रही हैं कि वह जल्द ही Evolution पीपीवी पर हील के रूप में नज़र आएंगी। अफवाहें है कि निकी बेला अगले महीने होने वाले पहले Evolution पीपीवी पर रोंडा राउजी का मुकाबला करती नज़र आएंगी। ऐसे में हमें आने वाले हफ्तों में निकी बैला पर नज़रे बनाए रखनी पड़ेंगी।

डीन एम्ब्रोज़

Dean Ambrose's heel turn has been rumored for months

वर्तमान समय में डीन एम्ब्रोज़ WWE में सबसे पॉपुलर स्टार्स में से एक हैं। समरस्लैम से पहले उनकी वापसी काफी शानदार रही है। डीन एम्ब्रोज़ पिछले साल चोट के कारण रिंग एक्शन से बाहर हो गए थे। हालांकि एम्ब्रोज़ की वापसी के बाद अब सैथ रॉलिंस चोटिल हो गए हैं। द शील्ड में एम्ब्रोज़ ही ऐसे सुपरस्टार है जिनके पास टाइटल नहीं है ऐसे में वह सैथ रॉलिंस की वापसी होने पर हील के रूप में बदलकर उनपर अटैक कर सकते हैं। लेखक: फिलिपा मेरी, अनुवादक: अंकित कुमार

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications