शॉन माइकल्स
शॉन माइकल्स ने पिछले हफ्ते WWE TV पर वापसी की जिसमें वह अंडरटेकर के साथ एक सेगमेंट में नज़र आए। अफवाहें चल रही हैं कि मेलबर्न में होने वाले सुपर शो डाउन में वह स्पेशल रेफरी के रूप में नज़र आ सकते हैं और सऊदी अरब में रिंग में वापसी कर सकते हैं। इसमें कोई शक नहीं है कि शॉन माइकल्स दुनिया के सबसे शानदार रैसलर्स में से एक हैं लेकिन अगर वह सुपर शो डाउन के दौरान अंडरटेकर के खिलाफ हील के रूप में नज़र आते हैं तो यह काफी शानदार होगा।
Edited by Staff Editor