हम अक्सर किसी सुपरस्टार के करियर पर हील टर्न के प्रभाव को कम आंकते हैं। लेकिन अगर किसी हील टर्न को सही तरीके से एक्जीक्यूट किया जाए, तो वह किसी सुपरस्टार के करियर को डूबने से बचा सकती है और इसका हालिया उदाहरण है - शिंस्के नाकामुरा।
WWE के मेन रोस्टर में कई ऐसे सुपरस्टार है जिनके लिए एक हील टर्न फायदेमंद साबित हो सकता हैं। यहां पांच ऐसे सुपरस्टार्स जो हील बनकर WWE के नक्शे को बदलकर रख सकते हैं:
#1 साशा बैंक्स
साशा बैंक्स ने अपना मेन रोस्टर रन का ज्यादातर हिस्सा बतौर बेबीफेस बिताया हैं जिसने उनके चरित्र को उबाऊ बनाया दिया हैं। बैंक्स बतौर बेबीफैस इतना समय बीता चुकी है कि हील बनकर वह बिल्कुल एक अलग सुपरस्टार की तरह लगेंगी।
उनका ' लेजिट बॉस' गिमिक भी एक हील पर ज्यादा जमने वाला है और इस हील टर्न से बैंक्स विमेंस डिवीजन के शीर्ष तक पहुंच सकती हैं।
#2 बॉबी लैश्ले
WWE को एक बार TNA में लैश्ले के हील टर्न पर नजर डालना चाहिए। TNA में लैश्ले को एक ऐसे दनाव के रूप में पेश किया गया था जो राह पर खड़े हर चीज को धेड़ कर देता था। WWE उन्हें एक बेबीफेस के रूप में पेश कर रही है जो एक बहुत बड़ी गलती हैं।
ब्रॉक लैसनर के सीमित अपीयरेंस को देखते हुए रॉ को इस वक्त एक बड़े हील की जरूरत है और लैश्ले इस रोल में पुरी तरह से फिट बैठते हैं।
#3 रैंडी आॅर्टन
रैंडी आॅर्टन के हील टर्न की खबर पिछले कुछ सालों से आ रही हैं। आॅर्टन ने खुद कहा है कि वह हील बनना चाहते हैं और WWE को इस बात पर ध्यान देना चाहिए।
आॅर्टन बतौर हील अपने चरम पर होते हैं। स्मैकडाउन लाइव में एक खतरनाक और प्रभावशाली हील की भूमिका को वह बखूबी निभा सकते हैं।
#4 रोमन रेंस
फैन्स और पूर्व WWE सुपरस्टार्स पिछले कई सालों से रोमन रेंस के हील टर्न के बारे में बात कर रहे हैं। इस वक्त यह हील टर्न रेंस के डूबते करियर को बचाने का एकमात्र जरिया है।
फैन्स उन्हें अभी भी बू कर रहे हैं, तो क्यों ना उन्हें हील बनाया जाए। रेंस हील बनकर ना सिर्फ अपनी खोई हुई गति पा सकते हैं बल्कि यह उन्हें कंपनी का सबसे बड़ा स्टार बना सकती हैं।
#5 फिन बैलर
फिन बैलर ठीक उसी जगह पर पहुंच गए हैं जहां से उन्होंने अपने मेन रोस्टर करियर की शुरुआत की थी - सैथ रोलिंस के खिलाफ भिड़कर। बैलर एक करिश्माई सुपरस्टार हैं, लेकिन उनका चरित्र उबाऊ और अनुमानित बन चुका हैं।
WWE में अपने डेब्यू के बाद से बैलर एक बेबीफेस की भूमिका निभा रहे हैं और हमें लगता है कि एक हील टर्न उनके चरित्र में नई जान डालने का काम करेगी।
लेखक - मासूम अली , अनुवादक - संजय दत्ता