#2 बॉबी लैश्ले
WWE को एक बार TNA में लैश्ले के हील टर्न पर नजर डालना चाहिए। TNA में लैश्ले को एक ऐसे दनाव के रूप में पेश किया गया था जो राह पर खड़े हर चीज को धेड़ कर देता था। WWE उन्हें एक बेबीफेस के रूप में पेश कर रही है जो एक बहुत बड़ी गलती हैं।
ब्रॉक लैसनर के सीमित अपीयरेंस को देखते हुए रॉ को इस वक्त एक बड़े हील की जरूरत है और लैश्ले इस रोल में पुरी तरह से फिट बैठते हैं।
Edited by Staff Editor