# 2 एलेक्सा ब्लिस
NXT से एलेक्सा ब्लिस किसी तूफान की तरह मेन रोस्टर पर आईं। वे पिछले 10-15 सालों में इस रोस्टर पर आयीं हुई सबसे करिश्माई फीमेल रैसलरों में से एक मानी जाती हैं। जबकि अभी वे एक हील के रूप में स्थापित हो चुकी हैं लेकिन वे लगातार फैंस की जबरदस्त प्रतिक्रिया प्राप्त कर रही हैं। ब्लिस आश्चर्यजनक गुणों का अद्भुत संगम हैं जिसकी वजह से मेल और फीमेल दोनों प्रकार के फैंस से उन्हें सामान और अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। रिंग के परफॉर्मर के रूप में वो बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं और उनके प्रोमो कमाल के होते हैं, वो बहुत आकर्षक भी हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि उनके पास X फैक्टर है जिसे समझाया नहीं जा सकता लेकिन इसे आप उन्हें परफॉर्म करते देखते हुए महसूस आसानी से कर सकते हैं।
Edited by Staff Editor