# 3 ब्रॉन स्ट्रोमेन
अगर आपने रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमेन के बीच की लड़ाई को देखा होगा तो सिर्फ क्राउड की प्रतिक्रिया को देखते हुए आपने सोचा होगा कि ब्रॉन स्ट्रोमेन एक बेबीफेस हैं। ऐसा इसलिए हुआ था कि लोग रेंस से ज्यादा स्ट्रोमैन को पसंद कर रहे थे, लेकिन यह प्रतिक्रिया इसलिए भी थी कि स्ट्रोमेन बहुत हद तक ब्रॉक लैसनर की तरह बेहद शक्तिशाली हैं और उनका करिश्मा कुछ ऐसा है जो फैंस को अपने दांतों तले ऊँगली दबाने को मजबूर कर देता है। स्ट्रोमेन के रिंग में आने के साथ ही आप एक 6 फुट 9 इंच के ऐसे सुपरस्टार को देखते हैं जो इतना लम्बा होने के बावजूद बेहद एथलेटिक, फुर्तीला और ताकतवर है। अगर आप WWE के इतिहास को देखें तो, अक्सर ऐसे बड़े मॉन्स्टर की तेजी से बढ़ रही लोकप्रियता WWE को उन्हें बेबीफेस में बदल देने के लिए मजबूर कर देती है। यहीं अंडरटेकर, केन और बिग शो जैसे रेसलरों के साथ भी हुआ था। ऐसे बड़े मॉन्स्टर या तो अब रिटायर हो चुके हैं या होने वाले हैं और ऐसे में स्ट्रोमेन एक नए मॉन्स्टर के रूप में रिंग में अपने कदम तेजी से जमाते चले जा रहे हैं और जल्द ही WWE के पास उन्हें बेबीफेस में बदलने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं होगा।