# 5 ब्रे वायट
क्या कारण है कि वायट को हील बनाया गया है ? वे एक बेहतरीन वक्ता हैं, एक करिश्माई व्यक्तित्व हैं, रिंग में शानदार हैं और लोगों को डराने की क्षमता रखते हैं जो अंडरटेकर के बाद कोई नहीं दिखा पाया। दुर्भाग्य से, अंडरटेकर, जॉन सीना, ऑर्टन, और ऐसे ही और रैसलरों से एक हील के रूप में उन्हें हराकर, एक तरीके से WWE ने उनके आगे बढ़ने के रास्ते को ही तहस नहस कर दिया है। इन सब निराशाजनक हारों के बावजूद, वायट अब भी इस कंपनी के सबसे ज्यादा लोकप्रिय सुपरस्टार्स में से एक बने हुए हैं। WWE एक हील के रूप में उन्हें हमेशा नहीं रख सकता। जब WWE यह बताएगी की वायट को बेबीफेस में बदल दिया गया है तब कोई आश्चर्य नहीं होगा अगर दर्शकों की अब तक की सबसे जबर्दस्त प्रतिक्रिया इसे मिल जाये। "द ईटर ऑफ़ वर्ल्ड" जल्द ही एक बेबीफेस के रूप में नजर आएंगे क्योंकि WWE को उनके फैंस की आवाज सुनाई दे रही है।