कई बार एक अच्छा बेबीफेस एक हील में बदल जाता है जब वह इस काम के लिए तैयार नहीं होता है। कई बार यह सही तरह से हुआ जबकि कई बार फैंस इसे मानने को तैयार नहीं थे। हाल ही में ऐसा स्मैकडाउन लाइव की सुपरस्टार बैकी लिंच के साथ हुआ है। उनके पास स्मैकडाउन में सबसे अच्छी विनिंग स्ट्रीक थी और शार्लेट फ्लेयर के चोटिल होने के कारण उन्हें जीत पर जीत मिलती रही। यह सब जानते थे की उन्हें जल्द ही टाइटल पिक्चर में आने का मौका मिलेगा और फिर उन्होंने उस समय की विमेंस चैंपियन कार्मेला को पिन किया और अपने आप को टाइटल पिक्चर में शामिल किया। फिर शार्लेट फ्लेयर ने अपनी की एयर उन्होंने भी कार्मेला को हराकर अपने आप को टाइटल पिक्चर में शामिल किया। यह साफ था कि शार्लेट ने बैकी से टाइटल का मौका छीन लिया है और समरस्लैम में भी ऐसा ही हुआ। शार्लेट ने विमेंस चैंपियनशिप जीती और फैंस बैकी की तकलीफ को समझ गए और जब लिंच ने अपना हील टर्न किया तब फैंस उनपर बू करने के बजाए शार्लेट को बू करने लगे। ऐसा पहली बार नहीं है जब फैंस ने किसी स्टार को बू करने से इनकार किया हो। आईये जानते हैं ऐसे ही 5 किस्सों के बारे में।
#5 एज - 2010
जब 2010 में रॉयल रम्बल के दौरान एज ने अपनी वापसी की तब वह एक फेस रैसलर थे। रैसलमेनिया तक उनकी दुश्मनी क्रिस जैरिको के संग चली और टाइटल जीतने में कामयाब ना होने के बाद जल्द ही उन्हें रॉ में डाल दिया गया। रॉ में आने के बाद वह एक और बार हील रैसलर बने जब उन्होंने रैंडी ऑर्टन को टाइटल जीतने से रोका और उन्होंने उस समय फैंस को पुतला भी कहा था। यह सब सुनने के बाद भी फैंस ने उन्हें बू नहीं किया और जल्द ही वह स्मैकडाउन में वापस आए जहां एक बार फिर वह फेस रैसलर बन गए।
#4 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन
जब रैसलमेनिया 17 में स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने अपना हील टर्न किया था ये WWE इतिहास के सबसे अजीब हील टर्न में से एक था। काफी लोगो को लगा कि विंस एक फेस बन चुके हैं और हील रैसलर रहते हुए फैंस ने उन्हें कभी बू नहीं किया। जब स्टोन कोल्ड इस बात को समझ गए तब उन्होंने विंस मैकमैहन और कर्ट एंगल के साथ मिलकर काफी मजेदार सैगमेंट्स दिए। वह 2001 में फेस बन गए और अपनी रिटायरमेंट तक फेस ही रहे।
#3 एजे स्टाइल्स
जब साल 2016 में एजे स्टाइल्स ने जॉन सीना पर हमला करने के बाद अपना हील टर्न किया था तब यह फैंस के लिए एक चौंकाने वाला पल था। हालांकि, स्टाइल्स ने जल्द ही WWE चैंपियनशिप भी जीती। स्टाइल्स को डीन एम्ब्रोज और जॉन सीना के साथ दुश्मनी में डाल गया जो एक बड़े फेस रैसलर होने के बावजूद स्टाइल्स के जितनी लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाएं।
#2 द रॉक
जब द रॉक साल 2002 में अपने हॉलीवुड करियर के लिए पार्ट-टाइमर बने तब फैंस उनपर काफी गुस्सा हो गए। उन्होंने समरस्लैम 2002 में मेन इवेंट में द रॉक को काफी बू भी किया गया। जब द रॉक ने अपनी वापसी की उन्हें पता था मि फैंस उनपर काफी गुस्सा हैं और उन्होंने काफी कोशिश की ताकि फैंस उन्हें और ज्यादा बू करें। उनकी तरफ से एक प्रोमो ने फैंस की सोच बदल की और वह फिर से उनके चहिता बन गए।
#1 हल्क होगन
जब हल्क होगन में साल 2002 में WWE में अपनी वापसी की तब वह NWO के साथ वापस आए थे। भले ही वह एक हील के तौर पर वापस आएं हो लेकिन फैंस ने उन्हें बू करने से साफ इंकार कर दिया था। हफ्ते बीतते गए और फैंस के मन कर होगन को लेकर प्यार और सम्मान सिर्फ बढ़ता ही गया। लेखक- रोहित नाथ; अनुवादक- आरती शर्मा