#4 रिक फ्लेयर और उनकी पत्नी अलग राह निकल पड़े
Ad
Ad
नशे की हालत में अजीबो गरीब चीजें करने वालों की सूची रिक फ्लेयर का जिक्र किये बिना पूरी नहीं होगी। अपने दिनों में रिक फ्लेयर खूब पार्टी किया करते थे और हाल ही में उन्होंने बताया कि वो 10,000 से ज्यादा महिलाओं के साथ सो चुके हैं। लेकिन रिक फ्लेयर और जॉन सीना के बीच एक मजेदार घटना घटी। दोनों रैसलर्स एक दिन शराब पीने बाहर गए थे और तभी फ्लेयर की पूर्व पत्नी टिफनी ने उन्हें कॉल किया। तब टिफनी ने उनसे कहा कि वो कैसे अपने से 30 साल छोटे रैसलर के साथ शराब पीने बैठ सकते हैं। रिक फ्लेयर ने तुंरन्त जवाब देते हुए कहा कि जॉन सीना में ऐसा बहुत कुछ है जो उनमें नहीं है। फिर दोनों सुबह चार बजे तक पीते रहे। सुबह जब रिक फ्लेयर घर पहुंचे तो टिफनी अपना सामान पैक कर चुकी थी और फिर कभी लौटकर नही आई।
Edited by Staff Editor