बैकलैश में रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियन बनने वाले जिंदर महल ने अपनी जीत से पूरे WWE यूनिवर्स को चौंका दिया था। लेकिन अब महल के लिए अपनी चैंपियनशिप को डिफेंड करने का कठिन वक्त शुरू हो गया है। स्मैकडाउन में ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं, जो महल को उनकी चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकते हैं। लेकिन हाल के डेवलोपमेंट को देखकर ऐसा भी प्रतीत होता है कि महल को WWE ने अपना पूरा सपोर्ट दे रखा है और वो लम्बे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं। आइये नज़र डालते हैं ऐसे 5 संकेतों पर, जिनसे नज़र आता है कि जिंदर महल WWE चैंपियन बने रहेंगे...
#5 बैरन कॉर्बिन को WWE ने पुश करना छोड़ दिया
एक समय स्मैकडाउन का अगला सबसे बड़ा सुपरस्टार कहे जा रहे है कॉर्बिन को पिछले कुछ हफ़्तों में सैमी जेन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है, जिससे नज़र आता है कि WWE ने उन्हें पुश करना बंद कर दिया है। महल के लिए यह अच्छी खबर है क्योंकि WWE का पूरा ध्यान अब सिर्फ उन्हें पुश करने में है। कॉर्बिन को अब मिड कार्ड हील बना दिया गया है, जिससे नज़र आता है कि WWE महल को चैंपियन बने रहने में पूरी मदद कर रही है। महल की भारत में भी काफी लोकप्रियता है, जिसका फायदा उठाने के लिए WWE ऐसा कर रही है।
#4 एजे स्टाइल्स VS केविन ओवंस (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप)
स्मैकडाउन के दो सबसे बड़े स्टार्स केविन ओवंस और एजे स्टाइल्स, जो महल के WWE टाइटल के लिए प्राइम कैंडिडेट हो सकते हैं, फ़िलहाल US चैंपियनशिप के लिए मिडकार्ड राइवलरी में व्यस्त हैं। जब तक दोनों रैसलर्स के बीच US चैंपियनशिप के लिए राइवलरी चलती रहेगी, WWE इन्हे महल की चैंपियनशिप के लिए पुश नहीं करेगा। जिससे आने वाले वक्त में जिंदर को लाभ मिलेगा और वे लम्बे समय तक चैंपियन बने रह सकते हैं।
#3 रुसेव का ना होना
कुछ हफ़्तों पहले रुसेव ने WWE को साफ़-साफ़ कहा था कि उन्हें मनी इन द बैंक में चैंपियनशिप मैच चाहिए। रुसेव ने यह भी वादा किया था कि वे स्मैकडाउन में आकर कमिश्नर शेन मैकमैहन से बातचीत करेंगे। लेकिन वे स्मैकडाउन में नज़र ही नहीं आए। ऐसा साफ़ प्रतीत हो रहा है कि WWE के जो रुसेव के लिए प्लान्स थे, उनकी जगह जिंदर महल ने ले ली है। हालांकि यह साफ़ नहीं है कि रुसेव जैसे रैसलर को WWE ने इतने दिनों तक क्यों बाहर रखा है। रुसेव के न होने का पूरा फायदा महल को मिलता नज़र आ रहा है।
#2 चैलेंजर्स की कमी
महल के जितने भी चैलेंजर्स हैं, सब मनी इन द बैंक लैडर मैच में सूटकेस के लिए लड़ते नज़र आएंगे। इसलिए रैंडी ऑर्टन के अलावा जुलाई तक उन्हें चैलेंज करने के लिए और कोई रैसलर नज़र नहीं आ रहा है। जॉन सीना भी एक चैलेंजर हैं, लेकिन वे भी कुछ वक्त बाद तक वापसी करेंगे। अगर महल ने मनी इन द बैंक में ऑर्टन को हरा दिया, तो समरस्लैम तक उनके चैंपियन बने रहने की उम्मीद है। दूसरे शब्दों में कहे, तो WWE ने महल को लम्बे समय तक चैंपियन बनाए रखने के लिए उनके रास्ते के सभी रोड़े हटा दिए हैं।
#1 रैंडी ऑर्टन का चैंपियनशिप वापस जीतना तय नहीं
रैंडी ऑर्टन ऐसी पोजीशन में नज़र नहीं आ रहे जहां उन्हें फिर से WWE टाइटल जिताया जाए। जब उन्हें रैसलमेनिया 33 में टाइटल जिताया गया था, वह उनके ब्रे वायट के साथ चली आ रही लम्बी राइवलरी के लिए जरुरी था। लेकिन जबसे सुपरस्टार्स शेक से ब्रे वायट रॉ में गए हैं, रैंडी चैंपियनशिप अपने साथ बनाए रखने की मोटिवेशन खोते हुए नज़र आए हैं। जिसके चलते जिंदर का मनी इन द बैंक का मैच जीतकर चैंपियन बने रहना तय नज़र आ रहा है। लेखक : ब्लेक ऑस्ट्रेचर, अनुवादक : मनु मिश्रा