#2 चैलेंजर्स की कमी
Ad
महल के जितने भी चैलेंजर्स हैं, सब मनी इन द बैंक लैडर मैच में सूटकेस के लिए लड़ते नज़र आएंगे। इसलिए रैंडी ऑर्टन के अलावा जुलाई तक उन्हें चैलेंज करने के लिए और कोई रैसलर नज़र नहीं आ रहा है। जॉन सीना भी एक चैलेंजर हैं, लेकिन वे भी कुछ वक्त बाद तक वापसी करेंगे। अगर महल ने मनी इन द बैंक में ऑर्टन को हरा दिया, तो समरस्लैम तक उनके चैंपियन बने रहने की उम्मीद है। दूसरे शब्दों में कहे, तो WWE ने महल को लम्बे समय तक चैंपियन बनाए रखने के लिए उनके रास्ते के सभी रोड़े हटा दिए हैं।
Edited by Staff Editor