#1 रैंडी ऑर्टन का चैंपियनशिप वापस जीतना तय नहीं
Ad
रैंडी ऑर्टन ऐसी पोजीशन में नज़र नहीं आ रहे जहां उन्हें फिर से WWE टाइटल जिताया जाए। जब उन्हें रैसलमेनिया 33 में टाइटल जिताया गया था, वह उनके ब्रे वायट के साथ चली आ रही लम्बी राइवलरी के लिए जरुरी था। लेकिन जबसे सुपरस्टार्स शेक से ब्रे वायट रॉ में गए हैं, रैंडी चैंपियनशिप अपने साथ बनाए रखने की मोटिवेशन खोते हुए नज़र आए हैं। जिसके चलते जिंदर का मनी इन द बैंक का मैच जीतकर चैंपियन बने रहना तय नज़र आ रहा है। लेखक : ब्लेक ऑस्ट्रेचर, अनुवादक : मनु मिश्रा
Edited by Staff Editor