5 ऐतिहासिक लम्हें जिन्हें हम साल 2018 में WWE में होते देख सकते हैं

19-56-22-004b1-1514989617-500

साल 2017 WWE के लिए अच्छा रहा था। लेकिन जब बात 2018 की है तो दर्शक इससे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे। इसके लिए उन्हें कई महत्वपूर्ण कदम उठाने पड़ सकते हैं।

Ad

प्रोफेशनल रैसलिंग अपने पूरे गति के साथ बढ़ रही है और अगर WWE को इसपर अपनी पकड़ बनानी है तो उन्हें सबसे आगे होना पड़ेगा। भले ही वो इस साल सभी सही निर्णय न लें लेकिन उनके द्वारा लिये निर्णय ही प्रोफेशनल रैसलिंग की दिशा निर्धारित करेगी। यहां पर जिक्र किये गए 5 ऐतिहासिक लम्हें ऐसे हैं जो विंस मैकमैहन से लेकर नीचे तक सभी के रोंगटे खड़े कर दें।

न्यू जापान के साथ मिलकर काम करना

न्यू जापान प्रो रैसलिंग, WWE के बाहर दूसरी सबसे बड़ी रैसलिंग प्रमोशन है। भले ही उनकी कवरेज WWE जितनी विशाल न हो, लेकिन उसे देखने वाले कई हैं इसकी मदद से शो का मोमेंटम अच्छा बना हुआ है।

NJPW के बुलेट क्ल्ब के पूर्व सदस्य दुनिया भर में उसे प्रमोट कर रहे हैं तो वहीं क्रिस जैरिको भी रैसल किंगडम का हिस्सा बनने पहुंच चुके हैं। आज के समय की रैसलिंग को पहले की तुलना से बिल्कुल अलग है और इसलिए आज दो प्रमोशन एकसाथ मिलकर काम कर सकते हैं।

अंडरटेकर का अलविदा कहना

19-56-37-3d06c-1514989640-500

रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर ने इशारों में बता दिया था कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि WWE यूनिवर्स उन्हें जाने देना चाहती है। टेकर ने पहले ही रॉ के 25 वीं सालगिरह पर दस्तक देने की बात कह दी है तो ऐसे में सभी एक आखिरी बार द फिनम को देखने की उम्मीद लगा बैठे हैं।

चाहे बात एक मैच की हो या फिर हॉल ऑफ फेम में इंडक्शन की, दर्शकों को इस साल टेकर द्वारा अलविदा कहते देखना पड़ेगा। इसकी खबरें काफी समय से चलती आ रही थी और इस बार हम शायद द फिनम को आखिरी बार रिंग में देखें।

TNA को खरीदेगी WWE

19-57-02-ddb9c-1514989717-500

TNA जिसे इम्पैक्ट रैसलिंग के नाम से भी जाना जाता है वो काफी समय से खत्म होने के कगार पर है। एक कंपनी के रूप में वो अच्छा काम तो नहीं कर पा रही लेकिन फिर भी हफ्ते दर हफ्ते शो कर रही है। WWE द्वारा उसे खरीदे जाने की खबरें काफी समय से चल रही है और इस साल इसके सच होने की काफी संभावना है।

साल 2017 में भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी थी लेकिन उस साल हो नहीं पाया। दर्शक के रूप में हम बस इसके होने की उम्मीद जाता सकते हैं।

स्टेडियम के प्लान

19-57-21-0397a-1514989749-500

रैसलमेनिया, रैसलिंग का सबसे बड़ा इवेंट होता है और अक्सर WWE इसका आयोजन किसी स्टेडियम में करती है। हालांकि स्टेडियम में आयोजित कई मैचेस इतने बड़े नहीं होते लेकिन वहां पर इसका आयोजन करने से इवेंट का माहौल काफी बड़ा हो जाता है।

विंस मैकमैहन भी ऐसा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हो सकता है कि इस साल वो घोषणा कर दें कि साल 2019 से सभी बिग 4 पीपीवी स्टेडियम में ही आयोजित करेगी। हालांकि इसमें बड़ी मेहनत लगेगी लेकिन इससे काफी फायदा भी होगा।

विंस मैकमैहन अपने कार्यभार से पीछे हटेंगे

19-57-38-dd901-1514989843-500

विंस मैकमैहन, वर्ल्ड रैसलिंग एंटरटेनमेंट की जान है और ये बात कभी नहीं बदल सकती। वहीं हम ये भी जानते हैं कि विंस ने अपने 100 शेयर्स बेच दिए हैं और अमेरिकन फुटबॉल में वापस लौटना चाहते हैं।

उनके द्वारा ऐसा करने की एक वजह हो सकती है कि वो अपना कार्यभार छोड़ना चाह रहे हों। कंपनी के अधिकतर काम ट्रिपल एच देखते हैं ऐसे में विंस मैकमैहन आराम से पीछे हट सकते हैं।

सभी का मानना है कि मैकमैहन अपनी आखिरी सांस तक कंपनी के लिए काम करते रहेंगे लेकिन ट्रिपल एच के हाथों में कंपनी की बागडोर सौंप कर भी वो काम देख सकते हैं।

लेखक: हैरी केटल, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications