अंडरटेकर का अलविदा कहना
रैसलमेनिया 33 पर अंडरटेकर ने इशारों में बता दिया था कि उनका करियर अब खत्म हो चुका है, लेकिन ऐसा लगता नहीं कि WWE यूनिवर्स उन्हें जाने देना चाहती है। टेकर ने पहले ही रॉ के 25 वीं सालगिरह पर दस्तक देने की बात कह दी है तो ऐसे में सभी एक आखिरी बार द फिनम को देखने की उम्मीद लगा बैठे हैं।
चाहे बात एक मैच की हो या फिर हॉल ऑफ फेम में इंडक्शन की, दर्शकों को इस साल टेकर द्वारा अलविदा कहते देखना पड़ेगा। इसकी खबरें काफी समय से चलती आ रही थी और इस बार हम शायद द फिनम को आखिरी बार रिंग में देखें।
Edited by Staff Editor