TNA को खरीदेगी WWE
TNA जिसे इम्पैक्ट रैसलिंग के नाम से भी जाना जाता है वो काफी समय से खत्म होने के कगार पर है। एक कंपनी के रूप में वो अच्छा काम तो नहीं कर पा रही लेकिन फिर भी हफ्ते दर हफ्ते शो कर रही है। WWE द्वारा उसे खरीदे जाने की खबरें काफी समय से चल रही है और इस साल इसके सच होने की काफी संभावना है।
साल 2017 में भी कुछ ऐसी ही स्थिति बनी थी लेकिन उस साल हो नहीं पाया। दर्शक के रूप में हम बस इसके होने की उम्मीद जाता सकते हैं।
Edited by Staff Editor