स्टेडियम के प्लान
रैसलमेनिया, रैसलिंग का सबसे बड़ा इवेंट होता है और अक्सर WWE इसका आयोजन किसी स्टेडियम में करती है। हालांकि स्टेडियम में आयोजित कई मैचेस इतने बड़े नहीं होते लेकिन वहां पर इसका आयोजन करने से इवेंट का माहौल काफी बड़ा हो जाता है।
विंस मैकमैहन भी ऐसा करने की कोशिश में लगे हुए हैं। हो सकता है कि इस साल वो घोषणा कर दें कि साल 2019 से सभी बिग 4 पीपीवी स्टेडियम में ही आयोजित करेगी। हालांकि इसमें बड़ी मेहनत लगेगी लेकिन इससे काफी फायदा भी होगा।
Edited by Staff Editor