डब्लू डब्लू ई(WWE) में अर्नाल्ड श्वार्जनेगर और किम कर्दाशियन जैसे कई हॉलीवुड सेलेब्रिटी नजर आ चुके हैं और इनके एंट्री पर एरीना में बैठे फैंस से जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली थी। इसके अलावा स्टेफेन अर्नेल, नेविल के साथ मिलकर मैच लड़ चुके हैं और ह्यूज जैकमैन, डॉल्फ़ जिगलर और जैक राइडर के सैगमेंट के दौरान दिख चुके हैं।
यह भी पढ़े: 10 सुपरस्टार्स जिन्हें विंस मैकमैहन कभी भी कंपनी से जाने नहीं देंगे
हॉलीवुड सेलेब्रिटीज के WWE में आने से कंपनी को काफी फायदा होता है और WWE देखने वाले दर्शकों की संख्या में भी बढ़ोतरी देखने को मिलती है। WWE वर्तमान में अपने फैंस का मनोरंजन करने के नए-नए तरीके खोज रही है और इसी को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भविष्य में भी कई हॉलीवुड सितारे WWE में नजर आएंगे और इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 हॉलीवुड स्टार्स के बारे में बात करने वाले हैं जिन्हें WWE में देखना फैंस पसंद करेंगे।
#5 जिमी फैलन
जिमी फैलन स्टैंड अप कॉमेडी करने और हॉलीवुड मूवीज में नजर आने के अलावा एक खुद का टेलीविज़न शो 'द टुनाइट शो' भी होस्ट कर चुके हैं। आपको बता दें द टुनाइट शो के दौरान ट्रिपल एच, जॉन सीना और द रॉक जैसे सुपरस्टार्स जिमी पर अपने मूव्स इस्तेमाल कर चुके हैं। जिमी फैलन दुनिया भर में काफी लोकप्रिय हैं और अगर वह किसी दिन WWE में नजर आते हैं तो निश्चय ही WWE की व्यूअरशिप में भारी इजाफा देखने को मिलेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं