पूरे साल जो फिउड्स WWE में चलती आ रही होती है, उनमें से सिर्फ कुछ ही फिउड्स साल के सबसे बड़े इवेंट रैसलमेनिया में भी जारी रहती है। रैसलमेनिया में अब बस 6 दिन बाकी है और इस मेगा इवेंट का मैचकार्ड सबके सामने है। शेन मैकमैहन के कंपनी में वापिस आने के बाद चीजें काफी हद तक बदली है, साथ में ही फैंस अब उस जगह पहुँच गए है, जहां वो हर जगह जॉन सीना को नहीं देख सकते। हालांकि 2017 की शुरुआत से ही कुछ अच्छी स्टोरीलाइन और उनके बिल्डअप से फैंस काफी खुश है, इस बदलाव की वजह पिछले साल जुलाई में हुए ब्रैंड स्पलिट भी था। रैसलमेनिया से जुड़े ज़्यादातर फैसले विंस मैकमैहन ही लेते है, इसी वजह से अंडरटेकर के खिलाफ रोमन रेंस को अपने करियर का सबसे बड़ा मैच मिला। अंडरटेकर के लिए उनका यह आखिरी रैसलमेनिया हो सकता है और इस मेनिया को यादगार बनाना चाहिए था, इसी वजह से यह बुकिंग सबको पसंद नहीं आई। आइए नज़र डालिए 5 ऐसी खराब बुकिंग जो रोमन रेंस Vs अंडरटेकर के मैच से बेहतर थी।
1- विंस मैकमैहन का बॉबी लैश्ले के खिलाफ ECW टाइटल जीतना
2- 2010 में हुए समरस्लैम में नेक्सस का टीम सीना के खिलाफ हारना
नेक्सस को एंटी सीना के तौर पर लाया गया, लेकिन यह निर्णय फैंस को इतना प्रभावित नहीं कर पाया। जैसे फैंस की उम्मीद नेक्सस से उठने लगी, तभी सीएम पंक ने नेक्सस से जुड़कर जॉन को हराया और उसके बाद चीजें बदलने लगी। लेकिन 2010 में हुए समरस्लैम में टीम सीना नेक्सस को नहीं हराती, तो WWE इस समय काफी अलग होता। क्रिस जैरिको के पॉडकास्ट 'टॉक इज जैरिको' में ऐज़ ने इस बात का खुलासा किया कि वो और क्रिस चाहते थे कि नेक्सस वो मैच जीते, लेकिन सीना नहीं माने। वो वाक्य यह दिखाने के लिए काफी था की WWE में सीना कितने ऊपर थे।
3- ट्वाइस इन ए लाइफटाइम'
जॉन सीना Vs द रॉक के बीच रैसलमेनिया 28 में हुआ वंस इन ए लाइफ टाइम मैच शानदार था, लेकिन उसके बाद उसी मैच को अलगे साल भी कराना किसी के समझ में नहीं आया। हालांकि इसके पीछे का कारण यह हो सकता है कि WWE जॉन सीना जैसे बड़े स्टार को जिताने के लिए इस मैच को दोबारा कराया।
4- स्ट्रीक का टूटना
अंडरटेकर की 21 साल की रैसलमेनिया स्ट्रीक सबसे बड़ी खबर थी, लेकिन जिस समय उसे तोड़ा गया, उससे बचा जा सकता था। अंडरटेकर को स्ट्रीक के साथ ही रिटायरमेंट लेनी चाहिए थी, लेकिन उनकी स्ट्रीक टूटी ब्रॉक लैसनर के हाथों जिसे की अब तक फैंस नहीं भूल पाए। इसी वजह से अंडरटेकर के करियर का आखिरी मैच ब्रॉक लैसनर के खिलाफ ही होना चाहिए था। अंडरटेकर की ब्रॉक लैसनर के साथ दुश्मनी 15 साल पुरानी है।