2- 2010 में हुए समरस्लैम में नेक्सस का टीम सीना के खिलाफ हारना
नेक्सस को एंटी सीना के तौर पर लाया गया, लेकिन यह निर्णय फैंस को इतना प्रभावित नहीं कर पाया। जैसे फैंस की उम्मीद नेक्सस से उठने लगी, तभी सीएम पंक ने नेक्सस से जुड़कर जॉन को हराया और उसके बाद चीजें बदलने लगी। लेकिन 2010 में हुए समरस्लैम में टीम सीना नेक्सस को नहीं हराती, तो WWE इस समय काफी अलग होता। क्रिस जैरिको के पॉडकास्ट 'टॉक इज जैरिको' में ऐज़ ने इस बात का खुलासा किया कि वो और क्रिस चाहते थे कि नेक्सस वो मैच जीते, लेकिन सीना नहीं माने। वो वाक्य यह दिखाने के लिए काफी था की WWE में सीना कितने ऊपर थे।
Edited by Staff Editor