जॉन सीना की 5 सबसे बड़ी हार

cenataker-850x560-1452498496-800

इस 15 बार के चैंपियन की हॉल ऑफ़ फेम में जगह पक्की है। एटिट्यूड एरा के बाद WWE एक नए करिश्माई चेहरे की खोज में थे, तो कंपनी का चेहरा बन सके। इसकी जिम्मेदारी सीना को दी गयी और उन्होंने दर्शकों को जोड़ने का अच्छा काम किया। लेकिन उनके कमाल के करियर में भी कुछ खराब लम्हे थे। कई हार उन्हें सुपरस्टार की निष्ठा और सम्मान के लिए झेलनी पड़ी। ज्यादातर तो सीना कभी हारते नहीं, लेकिन कुछ मौके हैं जहाँ उन्हें हार झेलनी पड़ी। ऐसे ही 5 मैचों के बारे में बात करते हैं, जहाँ सीना को हार झेलनी पड़ी:

#1 रेस्ट इन पीस

अगर अफवाहों पर विश्वास किया जाये, तो रेसलमेनिया में अंडरटेकर बनाम सीना का मुकाबला देखने मिल सकता था। लेकिन कंधे में लगी चोट के कारण WWE के सुपरस्टार को रिंग से बाहर होना पड़ा है। लेकिन कोई बात नहीं दोनों के बीच इसके पहले भी मुकाबला हो चूका है। 2004 में जब स्मैकडाउन रॉ की तरह कामयाब शो था, उस समय इन दोनों की भिड़ंत हुई थी। यह बड़ा ही दिलचस्प मुकाबला था। सीना की पकड़ मजबूत होती जा रही थी। लेकिन तभी डेडमैन ने सीना को टॉम्बस्टोन पाइलड्राईवर दे दिया और मैच जीत लिया। उस समय सीन युवा थे और आइकॉन खिलाडी को हराना उनका मकसद था। लेकिन फेनम की कमाल की मूव के चलते, सीना को हार झेलनी पड़ी।

#2 गोट ने सीना को चौंकाया

db-1452498518-800

डेनियल ब्रायन एक सकारात्मक विचार वाले वयक्ति थे। उन्हें पहली चोट लगने के बाद उनकी स्तिथि सुधर रही थी, लेकिन रक और चोट से यह स्तिथि बिगड़ गयी। अपने छोटे से करियर में उन्हें कई चोटें लगी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने कई मुकाम हासिल किये हैं, जैसे की जॉन सीना को हराना। समरस्लैम 2013 में ब्रायन कमाल के दौर में थे। ऐसे में ही उन्होंने सीना को भी मात दी। ब्रायन ने अपने आप को बिज़नस का सबसे कामयाब रेसलर बताया और सीना को चैलेंज किया। सीना के चाहनेवालों को लग रहा था की सीना एजीगए भी ख़िताब बचाये रखेंगे, लेकिन उनकी उम्मीदें टूट गयी।ब्रायन ने अपने रनिंग नी से मैच जीत लिया।

#3 ज़िन्दगी में एक बार

wrestlemania-28-results-the-rock-vs-john-cena-wwe-30896284-550-309-1452498548-800

सीना और रॉक के बीच का मुकाबला यादगार था। मैच के साथ साथ पूरा बिल्ड उप शानदार था। दो एरा के दो सुपरस्टार्स ने अपना अपना माइंड गेम खेला। रेसलमेनिया में रॉक के हाथों मैच हारने सीना के लिए व्यतिगत और प्रोफेशनल कारणों से बेहद बुरा रहा। दर्शकों ने भी उनका साथ छोड़ दिया और ब्रह्मा बुल्ल का समर्थन करने लगे। इस दौरान सीना अलग लग रहे थे, हार के कारण वें टूट चुके थे। उन्हें किसी भी दर्शक का समर्थन नहीं मिल रहा था।

#4 पॉप उप पॉवरबोम्ब

ko-1452498571-800

पिछले साल रॉ में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की अच्छी स्टोरीलाइन थी। इसकी सबसे अच्छी बात थी कि यहाँ NXT के केविन ओवन्स का डेब्यू मैच था। इनकी बैड गाए एटिट्यूड के कारण सभी ओवन्स के बारे में विचार कर रहे थे। दोनों के बीच का एक पे पर व्यू मैच स्टोरी की शुरुआत थी। यह 2015 का सबसे बेहतरीन मैच था। इस मैच में एक अच्छे मैच से जुडी सभी बातें थी। सीना के चाहनेवालों के लिए मैच अच्छा नहीं रहा क्योंकि एक डेब्यूटन्ट से वें मैच हार गए। ओवन्स ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को कल्पना नहीं थी।

#5 सुप्लेक्स सिटी

bl-1452498587-800

शारीरिक और मानसिक रूप से यह सीना के करियर का सबसे बुरा मैच था। जॉन सीना का यह खिताबी मैच एक तरफ़ा था और हो भी क्यों ना सामने बीस्ट थे। सीना लैसनर को हाथ भी नहीं लगाया पाये और वहीँ लैसनर उन्हें लगातार सुप्लेक्स सिटी दिए जा रहे थे। कुल 16 सुप्लेक्स सिटी से सीना को अंदरुनी चोटें लगी। सीना बिलकुल लाचार दिखे और लैसनर ने उन्हें F5 दिया और ख़िताब जीत लिया। वहीँ सीना को पता नहीं था की लैसनर इतने परभवशाली कैसे हो गए। उसके बाद से सीना वह ख़िताब जीतने में असफल रहे। अभी सीना के चहनेवालें यह उम्मीद कर रहे होंगे की, सीना जल्द ही ठीक हो जाये। हालांकि वें इस बार का रेसलमेनिया में नहीं दिखेंगे। लेखक: आसिफ मितानी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी