#4 पॉप उप पॉवरबोम्ब
Ad
पिछले साल रॉ में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप की अच्छी स्टोरीलाइन थी। इसकी सबसे अच्छी बात थी कि यहाँ NXT के केविन ओवन्स का डेब्यू मैच था। इनकी बैड गाए एटिट्यूड के कारण सभी ओवन्स के बारे में विचार कर रहे थे। दोनों के बीच का एक पे पर व्यू मैच स्टोरी की शुरुआत थी। यह 2015 का सबसे बेहतरीन मैच था। इस मैच में एक अच्छे मैच से जुडी सभी बातें थी। सीना के चाहनेवालों के लिए मैच अच्छा नहीं रहा क्योंकि एक डेब्यूटन्ट से वें मैच हार गए। ओवन्स ने वो कर दिखाया जिसकी किसी को कल्पना नहीं थी।
Edited by Staff Editor