#5 सुप्लेक्स सिटी
Ad
शारीरिक और मानसिक रूप से यह सीना के करियर का सबसे बुरा मैच था। जॉन सीना का यह खिताबी मैच एक तरफ़ा था और हो भी क्यों ना सामने बीस्ट थे। सीना लैसनर को हाथ भी नहीं लगाया पाये और वहीँ लैसनर उन्हें लगातार सुप्लेक्स सिटी दिए जा रहे थे। कुल 16 सुप्लेक्स सिटी से सीना को अंदरुनी चोटें लगी। सीना बिलकुल लाचार दिखे और लैसनर ने उन्हें F5 दिया और ख़िताब जीत लिया। वहीँ सीना को पता नहीं था की लैसनर इतने परभवशाली कैसे हो गए। उसके बाद से सीना वह ख़िताब जीतने में असफल रहे। अभी सीना के चहनेवालें यह उम्मीद कर रहे होंगे की, सीना जल्द ही ठीक हो जाये। हालांकि वें इस बार का रेसलमेनिया में नहीं दिखेंगे। लेखक: आसिफ मितानी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor