सुपरस्टार शेक-अप 2018 के बाद WWE में होने वाले 5 सबसे बड़े मुकाबले

Kevin

साल 2018 के सुपरस्टार शेक-अप में हमें 25 सुपरस्टार्स अपना ब्रांड चेंज करते हुए दिखे जिसमे रॉ ब्रांड पर 14 नए सुपरस्टार्स और स्मैकडाउन ब्रांड पर 11 नए सुपरस्टार्स गए। रॉ ब्रांड पर केविन ओवंस, सैमी जेन और ड्रू मैकइंटायर जबकि स्मैकडाउन लाइव में समोआ जो, जैफ हार्डी, सैनिटी, असुका, बिग कैस और एंड्राडे सिएन अल्मास ने कदम रखा। आइये जानें 5 ऐसे मुकाबले जो कि हमें अगले कुछ महीनों में देखने को मिल सकते हैं।

Ad

#5 केविन ओवंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन

यह साफ है कि सुपरस्टार शेक-अप से स्मैकडाउन लाइव को ज्यादा फायदा हुआ है। इस कारण इस आर्टिकल में यह अकेला रॉ ब्रांड का मैच है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने पहले 2 सालों में रॉ ब्रांड में लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला किया है। इन्होंने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर से द मिज़ और द बार तक सभी से मुकाबला किया है और अब उन्हें नए सुपरस्टार्स से मुकाबला करने की जरूरत है। ब्रॉन स्ट्रोमैन अब बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ ज़िगलर और जिंदर महल के साथ फिउड कर सकते हैं लेकिन इनमें से सबसे बड़ा नाम केविन ओवंस का है जो अब सैमी जेन के साथ रॉ ब्रांड पर वापस आ चुके हैं।

#4 एंड्राडे सिएन' अल्मास बनाम एजे स्टाइल्स

a

जब स्मैकडाउन लाइव का शेक-अप खत्म होने वाला था तब एक वीडियो पैकेज प्ले हुआ जहां जेलिना वेगा एंड्राडे "सिएन" अल्मास को WWE यूनिवर्स के सामने इंट्रोड्यूस किया। पूर्व NXT चैंपियन ने यह साबित किया है कि वो WWE में मौजूद सबसे अच्छे इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं। यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि वो मेन रोस्टर में मिडकार्ड में रहते हैं या फिर वो अपनी जगह मेन इवेंट्स में बनाएंगे।

#3 असुका बनाम बैकी लिंच

Be

स्मैकडाउन लाइव का विमेंस रोस्टर अब रॉ की तुलना में ज्यादा प्रभावशाली है। इस समय स्मैकडाउन में बिली के, पेयटन रॉयस, सोन्या डैविल, मैंडी रोज और असुका हैं। पिछले कुछ समय में हमें विमेंस डिवीजन में ऐसे मैचेस देखने को मिले जो हमने अब तक नहीं देखे थे। ऐसे में हमें असुका और बैकी लिंच के बीच एक शानदार मैच देखने को मिल सकता है।

#2 द ब्लजन ब्रदर्स बनाम सैनिटी

H

यह साफ नहीं है कि सैनिटी कब स्मैकडाउन में पहुंचेंगे, लेकिन एक चीज़ पक्की है कि वो ब्लजन ब्रदर्स को समर से पहले फेस करेंगे। हार्पर और रोवन में उनके रास्ते में आई सभी टैग टीम्स को हराया है जबसे उन्होंने एक टैग टीम के रूप में अपनी वापसी की है। जब इनकी दुश्मनी द उसोज से खत्म होगी तब हमें इन दोनों की फिउड सैनिटी दल से देखने को मिल सकती है।

#1 डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़

Da

डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़ एक ऐसा मैच है जिसे बनने में 2 साल लग गए। टॉकिंग स्मैक के पुराने एपिसोड्स में हमें इन दोनों के बीच बहस भी देखने की मिली थी। तबसे द मिज़ डेनियल ब्रायन का मज़ाक बनाते थे लेकिन अब वो ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि डेनियल ब्रायन अब रिंग में लड़ सकते हैं। ऐसा लगता है कि ब्रायन की पहली फिउड बिग कैस के साथ होगी। हालांकि इनका और द मिज़ का मैच यूरोपियन टूर के लिए पहले से बुक हो चुका है। लेखक- डैनी हार्ट अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications