WWE टेलीविज़न पर जल्द ही देखने मिल सकते हैं ये धमाकेदार मुकाबले।
Advertisement
साल 2018 के सुपरस्टार शेक-अप में हमें 25 सुपरस्टार्स अपना ब्रांड चेंज करते हुए दिखे जिसमे रॉ ब्रांड पर 14 नए सुपरस्टार्स और स्मैकडाउन ब्रांड पर 11 नए सुपरस्टार्स गए।
रॉ ब्रांड पर केविन ओवंस, सैमी जेन और ड्रू मैकइंटायर जबकि स्मैकडाउन लाइव में समोआ जो, जैफ हार्डी, सैनिटी, असुका, बिग कैस और एंड्राडे सिएन अल्मास ने कदम रखा।
आइये जानें 5 ऐसे मुकाबले जो कि हमें अगले कुछ महीनों में देखने को मिल सकते हैं।
#5 केविन ओवंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन
यह साफ है कि सुपरस्टार शेक-अप से स्मैकडाउन लाइव को ज्यादा फायदा हुआ है। इस कारण इस आर्टिकल में यह अकेला रॉ ब्रांड का मैच है। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने पहले 2 सालों में रॉ ब्रांड में लगभग सभी सुपरस्टार्स के साथ मुकाबला किया है।
इन्होंने रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर से द मिज़ और द बार तक सभी से मुकाबला किया है और अब उन्हें नए सुपरस्टार्स से मुकाबला करने की जरूरत है।
ब्रॉन स्ट्रोमैन अब बैरन कॉर्बिन, डॉल्फ ज़िगलर और जिंदर महल के साथ फिउड कर सकते हैं लेकिन इनमें से सबसे बड़ा नाम केविन ओवंस का है जो अब सैमी जेन के साथ रॉ ब्रांड पर वापस आ चुके हैं।