4. रेसलमेनिया-22 में रे मिस्टेरियो की जीत
रेसलमेनिया-22 में रे मिस्टेरियो का वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतना एक आश्चर्यजनक मौका था। हालाँकि ये एक कमजोर समझे जाने वाले की शानदार जीत थी लेकिन मिस्टेरियों को गलत कारणों से जिताया गया था। WWE रे मिस्टेरियों को इसलिए विजेता नहीं बना रहा था, क्योंकि वो उसके लायक थे। बल्कि वो एडी गरेरो कि मौत को भुनाना चाहता था और इसी कारण से मिस्टेरियो को विजेता बनाया गया। उस मैच में कर्ट एंगल और रैंडी ओर्टन जैसे बड़े सुपरस्टार भी खेले थे और यह फिर कभी होता तो विजेता उन दोनों में से ही कोई होता। लेकिन WWE को तो सहानुभूति चाहिए थी और इस कारण उन्होंने रे मिस्टेरियो को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनाने का तय किया। उस समय रे मिस्टेरियों एक क्रूजरवेट से ज्यादा कुछ नही थे।
Edited by Staff Editor