3. समरस्लैम-2010 में जॉन सीना की जीत
2010 के समरस्लैम का प्रमुख मैच टीम WWE और नेक्सस के बीच एलिमिनेशन मैच था। नेक्सस की टीम इस मैच में बहुत ही जोश में आई थी और मैच जीतने के इरादे से आई थी। अगर नेक्सस जीतते तो WWE का नजारा बादल जाता, लेकिन अभाग्यवश जॉन सीना, वेड बैरेट से हारने को तैयार नहीं थे। जहाँ पहले नेक्सस के मैच जीतने का तय था, लेकिन सीना ने अपनी तकनीक और नियंत्रण से नतीजे को बादल दिया। सीना ने वेड बैरेट पर STF का इस्तेमाल कर उन्हें हारने पर मजबूर कर दिया और टीम WWE जीत गई। इस हार के बाद नेक्सस का दौर ठंडा पड़ गया और वो वापस कभी ऊंचाइयों पर नहीं पहुँचा।
Edited by Staff Editor