2. रेसलमेनिया-30 में ब्रॉक लेसनर की जीत
रेसलमेनिया-30 का अंत अंडरटेकर vs ब्रॉक लेसनर मैच के साथ काफी चौंकाने वाला और विवादों भरा था। WWE के इस फैसले के गलत होने के पीछे काफी कारण रहे। सबसे पहला कारण ये रहा कि अंडरटेकर रेसलमेनिया 30 में भी दिखे पर उनकी मौजूदगी ने पहले जैसा प्रभाव नहीं छोड़ा। दूसरा कारण ये था कि WWE, लेसनर के जोश को लेकर पूरी तरह निश्चित नहीं थी। उनका पार्ट-टाइम कॉन्ट्रैक्ट WWE का कोई खास फायदा नही कर रहा था और कोई रेगुलर खिलाड़ी अंडरटेकर को हराता तो फायदा ज्यादा होता। ब्रॉक लेसनर की जीत ने इन्टरनेट पर कोहराम तो मचाया, पर ज्यादा दिनों तक नहीं टिक सका, और WWE को अपनी इस गलती का बाद में अहसास हुआ।
Edited by Staff Editor