1. रेसलमेनिया-31 में ट्रिपल एच की जीत
स्टिंग का WWE का पहला मैच विश्व में काफी ज्यादा चर्चा में रहा था। सभी लोग WCW के महान खिलाड़ी को रेसलमेनिया में खेलते हुये देखना चाहते थे, लेकिन किसी ने भी उनके हारने के बारे में नहीं सोचा था। इस मैच को लेकर काफी उम्मीदें थी लेकिन इसके गलत अंत ने सब गड़बड़ कर दिया। स्टिंग मैच जीत के हकदार थे और इससे उनके आगे के मैच खेलने की संभावनाएं बढती। पर दिन के अंत में विन्स मैकमैन के जिद्द की जीत हुई। उन्होंने सएक बार फिर WCW को हराया और स्टिंग की हार उस ताबूत में अंतिम कील थी। ट्रिपल एच को इस जीत से कुछ खास हासिल नहीं हुआ और रॉक और रोंडा रौसेय वाले भाग में वो मज़ाक का पात्र बन कर रह गये। लेखक: रंजित रविन्द्रन, अनुवादक: आदित्य शर्मा
Edited by Staff Editor