इन गलतियों ने WWE के बिज़नेस को काफी नुकसान पहुंचाया है।
Advertisement
WWE के द्वारा गलतियां होना कोई नई बात नहीं है। इस साल भी कम्पनी ने पिछले सालों की तरह कुछ गलतियां की हैं। इनमें से कुछ का असर ज़्यादा तो कुछ का कम रहा है लेकिन अगर आप ध्यान देंगे तो ये पाएंगे कि कम्पनी ने इस साल ये पांच सबसे बड़ी गलतियां की हैं:
#5 रैसलमेनिया में लैसनर का यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन करना
विंस मैकमैहन ने रैसलमेनिया 31 में ये चाहा था कि रोमन रेंस अगले यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं लेकिन फैंस ने उनके इस आइडिया को पूरा नहीं होने दिया जिसकी वजह से सैथ रॉलिंस ने आखिरी समय में अपना मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर टाइटल जीता था।
इस साल भी कुछ ऐसा ही सोचा गया था लेकिन जब फैंस ने दोनों ही रैसलर्स को बू करना शुरू किया तो विंस ने लैसनर को कन्विंस किया कि वो कुछ और महीने चैंपियन बने रहे, जिसकी कोई ज़रूरत नहीं थी क्योंकि आखिरकार समरस्लैम में रोमन रेंस ने उन्हें हरा दिया। इसकी वजह से यूनिवर्सल टाइटल तीन महीने के लिए खराब बना रहा।