#4 असुका का करियर बर्बाद करना
असुका साल की शुरुआत में एक ऐसी रैसलर थीं जो कभी हारी नहीं थीं, और उसके बाद उन्होंने पहला विमेंस रॉयल रंबल जीता जिसके बाद उन्होंने रैसलमेनिया में शार्लेट फ्लेयर को टाइटल के लिए चैलेंज किया। इस मैच में इनका और शार्लेट का प्रदर्शन अच्छा था लेकिन फिगर 8 की वजह से वो टैपआउट कर गईं, और फैंस दांग रह गए। इसके बाद वो दो बार कार्मेला से हार गईं और इस समय नेओमी की बॉडीगार्ड की तरह काम कर रही हैं। वो इससे अच्छा काम तो NXT में कर रही थीं।
Edited by Staff Editor