#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन का मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट जीतना
ब्रॉन स्ट्रोमैन ने इस मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट को रुसेव, मिज़, समोआ जो, केविन ओवंस, फिन बैलर, बॉबी रूड और कोफ़ी किंग्स्टन को हराकर जीता था। उनके द्वारा ये कॉन्ट्रैक्ट जीतने के बाद ये कहना कि वो इसे हैल इन ए सैल में रोमन रेंस पर कैश इन करेंगे उस सरप्राइज़ फैक्टर को हटा देता है जो ऐज द्वारा सीना पर कैश इन करने की वजह से मिला था या तब जब रॉलिंस ने लैसनर और रेंस पर कॉन्ट्रैक्ट कैश इन किया था।
Edited by Staff Editor