साल 2016 WWE के लिए काफी मिला जुला रहा। इस साल हमें कई बड़े मैच देखने को मिले, लेकिन ज़्यादातर मौकों पर स्टोरीटेलिंग काफी निराशाजनक थी, जोकि प्रोडक्ट की रेटिंग में भी साफ दिखा। सच कहे तो दोनों रॉ और स्मैकडाउन के मेन इवेंट में हमें कोई नए टैलंट देखने को नहीं मिले, वही गिने चुने टैलंट्स मेन इवेंट का हिस्सा बनते रहे। WWE को न्यू एरा का फायदा उठाते हुए नए चहरों को फायदा देना चाहिए। या फिर लोकप्रिय फेस वापसी करते है और कंपनी के टॉप स्टार्स का सामना करते है, तो इससे दोनों पुराने और नए फैंस खुश हो जाएंगे। आइए नज़र डालते है उन 5 सुपरस्टार्स वापिस आने पर WWE में काफी धमाका होगा। 5- ब्रोकन मैट हार्डी और ब्रदर नीरो केनी ओमेगा हम आपकी बात से सहमत नहीं है और अगर कोई नॉन WWE रैसलर ऑफ द ईयर अवार्ड को सबसे ज्यादा डिजर्व करते हैं, तो वो मैट हार्डी ही हैं। अपने आप को ब्रोकन मैट हार्डी के किरदार में ढालने के बाद, उन्होंने TNA को नई ऊर्जा दी और उन्हीं की वजह से TNA अब तक टिकी हुई है। इसके अलावा ब्रदर नीरो के किरदार की वजह से जैफ हार्डी को भी नई जान मिली है और सच कहे तो वो दोनों ऑल टाइम ग्रेटेस्ट टैग टीम में से एक हैं और यह बात कहने में हमें गर्व महसूस होता है। सबसे रोचक बात यह है कि जैफ और मैट हार्डी का फरवरी 2017 में TNA के साथ करार खत्म हो रहा है और उसके बाद वो WWE में नज़र आ सकते हैं। मैट और जैफ ने पहले ही यह साफ कहा है कि वो न्यू डे और वायट फैमिली के साथ रैसल करना चाहते है। हार्डी बॉयज के WWE में आने से बस एक ही दिक्कत है कि मैकमैहन उनकी क्रिएटिविटी को दबाना चाहेंगे। उम्मीद करते है जब वो आए, तो ऐसा ना हो। 4- मिकी जेम्स हमने आखिरी बार मिकी जेम्स को NXT विमेन्स चैम्पियन असूका के खिलाफ लड़ते देखा, जहां उन्होंने दिखाया कि 37 साल की होने के बावजूद अभी भी उनमें बहुत कुछ बाकी है। हमें यह पता है कि मिकी जेम्स स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में वापिस करेंगी और ब्लू ब्रैंड के विमेन्स डिवीजन को मजबूती प्रदान करेंगी। इस बात की आशंका भी लगाई जा रही है कि जो पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में बैकी लिंच पर मास्क्ड लूचाडोरा ने हमला किया था, वो मिकी जेम्स ही थी। उस राज से आने वाले हफ्तों में पर्दा उठ सकता है। मिकी जेम्स अपने साथ अनुभव और स्टार पावर लेकर आती हैं, जिससे स्मैकडाउन को काफी फायदा होगा। उनके साथ काम करने से ही दूसरी विमेन्स स्टार को काफी सीखने को मिलेगा। साथ में वो ऐसे डिवीजन में जाएंगी, जहां से से सारी चमक रॉ की शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स की फिउड को मिली। 3- ट्रिपल एच साल 1997 में स्टिंग और हल्क होगन के मैच को एक साल पहले से ही बिल्ड अप करना शुरु कर दिया गया था। इस बीच स्टिंग ने एक भी मैच नहीं लड़ा, क्योंकि वो कंपनी के सबसे होटेस्ट स्टार थे । इससे कंपनी को सबसे बड़े पे-पर-व्यू को बिल्डअप करने का मौका मिला। ट्रिपल एच vs सैथ रॉलिंस के मैच को भी उसी तरह से हैंडल किया जा रहा हैं। हंटर ने कुछ महीनों पहले रॉ में रॉलिंस के खिलाफ जाकर केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैम्पियन बनाया था। उसके बाद से सैथ रॉलिंस पिछले कुछ हफ्तों से ट्रिपल एच को रिंग में बुला रहे हैं, लेकिन अब तक किंग ऑफ किंग्स का कुछ नहीं पता। बिल्ड को देखते हुए यह मैच कब होता है, इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी हैं। हमें पता है कि ट्रिपल एच रॉयल रंबल या रैसलमेनिया जैसे बडे स्टेज पर नजर जरूर आएंगे। यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि ट्रिपल एच अपने करियर के अंतिम मोड पर है। क्या वो पेडिग्री के साथ रिटायर होंगे? 2- शेल्टन बेंजमिन ब्रैंड स्पलिट के बाद से ही यह बात सामने आ रही थी कि शेल्टन बेंजमिन स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा होंगे। स्मैकडाउन में हर हफ्ते एक जैसे फेस देखने के बाद यह फ़ैसला अच्छा भी लगा। लेकिन दुख की बात, वो वापसी नहीं कर पाए और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, फिर भी वो जल्द ही वापसी करते दिखाई दें सकते हैं। बेंजमिन की वापसी इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि वो स्मैकडाउन में किसी भी किरदार में फिट बैठ सकते हैं। वो अमेरिकन एल्फा के साथ या उनके खिलाफ फिउड में नज़र आ सकते हैं। वो मिड कार्ड में मिज के साथ या फिर टॉप कार्ड में जॉन सीना या एजे स्टाइल्स के खिलाफ फिउड में नज़र आ सकते हैं। 1- कर्ट एंगल कर्ट एंगल की अभी भी इंडिपेंडेंट सर्केट में दो डेट्स बाकी है, लेकिन हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार WWE में वापसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रोमोटर्स को और डेट्स बुक करने के लिए मना कर दिया। अफवाह की माने तो वो रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे , जिसकी बहुत ज्यादा जरूरत है। एंगल के अंदर ज्यादा बाकी नहीं है, लेकिन फिर भी वो इस बिजनेस के सबसे अच्छे वर्कर में से एक रहेंगे। रैसलमेनिया में उनके मैच लड़ने से WWE को काफी फायदा होगा। एंगल ने WWE में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस और रुसेव जैसे रैसलर्स के साथ लड़ने में दिलचस्पी दिखाई हैं। यह देखना होगा वो कब आते हैं।