केनी ओमेगा हम आपकी बात से सहमत नहीं है और अगर कोई नॉन WWE रैसलर ऑफ द ईयर अवार्ड को सबसे ज्यादा डिजर्व करते हैं, तो वो मैट हार्डी ही हैं। अपने आप को ब्रोकन मैट हार्डी के किरदार में ढालने के बाद, उन्होंने TNA को नई ऊर्जा दी और उन्हीं की वजह से TNA अब तक टिकी हुई है। इसके अलावा ब्रदर नीरो के किरदार की वजह से जैफ हार्डी को भी नई जान मिली है और सच कहे तो वो दोनों ऑल टाइम ग्रेटेस्ट टैग टीम में से एक हैं और यह बात कहने में हमें गर्व महसूस होता है। सबसे रोचक बात यह है कि जैफ और मैट हार्डी का फरवरी 2017 में TNA के साथ करार खत्म हो रहा है और उसके बाद वो WWE में नज़र आ सकते हैं। मैट और जैफ ने पहले ही यह साफ कहा है कि वो न्यू डे और वायट फैमिली के साथ रैसल करना चाहते है। हार्डी बॉयज के WWE में आने से बस एक ही दिक्कत है कि मैकमैहन उनकी क्रिएटिविटी को दबाना चाहेंगे। उम्मीद करते है जब वो आए, तो ऐसा ना हो।