4- मिकी जेम्स हमने आखिरी बार मिकी जेम्स को NXT विमेन्स चैम्पियन असूका के खिलाफ लड़ते देखा, जहां उन्होंने दिखाया कि 37 साल की होने के बावजूद अभी भी उनमें बहुत कुछ बाकी है। हमें यह पता है कि मिकी जेम्स स्मैकडाउन लाइव रोस्टर में वापिस करेंगी और ब्लू ब्रैंड के विमेन्स डिवीजन को मजबूती प्रदान करेंगी। इस बात की आशंका भी लगाई जा रही है कि जो पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में बैकी लिंच पर मास्क्ड लूचाडोरा ने हमला किया था, वो मिकी जेम्स ही थी। उस राज से आने वाले हफ्तों में पर्दा उठ सकता है। मिकी जेम्स अपने साथ अनुभव और स्टार पावर लेकर आती हैं, जिससे स्मैकडाउन को काफी फायदा होगा। उनके साथ काम करने से ही दूसरी विमेन्स स्टार को काफी सीखने को मिलेगा। साथ में वो ऐसे डिवीजन में जाएंगी, जहां से से सारी चमक रॉ की शार्लेट फ्लेयर और साशा बैंक्स की फिउड को मिली।