2017 में होने वाली 5 बड़ी वापसी जिससे WWE को काफी फायदा होगा

3- ट्रिपल एच
3.-unanswered-questions-1483076002-800

साल 1997 में स्टिंग और हल्क होगन के मैच को एक साल पहले से ही बिल्ड अप करना शुरु कर दिया गया था। इस बीच स्टिंग ने एक भी मैच नहीं लड़ा, क्योंकि वो कंपनी के सबसे होटेस्ट स्टार थे । इससे कंपनी को सबसे बड़े पे-पर-व्यू को बिल्डअप करने का मौका मिला। ट्रिपल एच vs सैथ रॉलिंस के मैच को भी उसी तरह से हैंडल किया जा रहा हैं। हंटर ने कुछ महीनों पहले रॉ में रॉलिंस के खिलाफ जाकर केविन ओवंस को यूनिवर्सल चैम्पियन बनाया था। उसके बाद से सैथ रॉलिंस पिछले कुछ हफ्तों से ट्रिपल एच को रिंग में बुला रहे हैं, लेकिन अब तक किंग ऑफ किंग्स का कुछ नहीं पता। बिल्ड को देखते हुए यह मैच कब होता है, इस बात पर भी ध्यान देना जरूरी हैं। हमें पता है कि ट्रिपल एच रॉयल रंबल या रैसलमेनिया जैसे बडे स्टेज पर नजर जरूर आएंगे। यह बात भी किसी से छुपी नहीं है कि ट्रिपल एच अपने करियर के अंतिम मोड पर है। क्या वो पेडिग्री के साथ रिटायर होंगे?

App download animated image Get the free App now