Ad
ब्रैंड स्पलिट के बाद से ही यह बात सामने आ रही थी कि शेल्टन बेंजमिन स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा होंगे। स्मैकडाउन में हर हफ्ते एक जैसे फेस देखने के बाद यह फ़ैसला अच्छा भी लगा। लेकिन दुख की बात, वो वापसी नहीं कर पाए और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी, फिर भी वो जल्द ही वापसी करते दिखाई दें सकते हैं। बेंजमिन की वापसी इसलिए भी जरूरी है, क्योंकि वो स्मैकडाउन में किसी भी किरदार में फिट बैठ सकते हैं। वो अमेरिकन एल्फा के साथ या उनके खिलाफ फिउड में नज़र आ सकते हैं। वो मिड कार्ड में मिज के साथ या फिर टॉप कार्ड में जॉन सीना या एजे स्टाइल्स के खिलाफ फिउड में नज़र आ सकते हैं।
Edited by Staff Editor