Ad
कर्ट एंगल की अभी भी इंडिपेंडेंट सर्केट में दो डेट्स बाकी है, लेकिन हाल में आई रिपोर्ट के अनुसार WWE में वापसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने प्रोमोटर्स को और डेट्स बुक करने के लिए मना कर दिया। अफवाह की माने तो वो रॉयल रंबल का हिस्सा होंगे , जिसकी बहुत ज्यादा जरूरत है। एंगल के अंदर ज्यादा बाकी नहीं है, लेकिन फिर भी वो इस बिजनेस के सबसे अच्छे वर्कर में से एक रहेंगे। रैसलमेनिया में उनके मैच लड़ने से WWE को काफी फायदा होगा। एंगल ने WWE में वापसी के बाद सैथ रॉलिंस और रुसेव जैसे रैसलर्स के साथ लड़ने में दिलचस्पी दिखाई हैं। यह देखना होगा वो कब आते हैं।
Edited by Staff Editor