इन मुकाबलों में अद्भुत क्षमता थी, पर ये कभी रिंग तक नहीं पहुंचे।
Advertisement
WWE हर साल कुछ अद्भुत और यादगार मुकाबले देता है, जैसे कि इस साल शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स तथा जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर होने वाला है।
इसी तरह से कम्पनी ने कई रैसलिंग मैचेज़ पिछले कुछ रैसलमेनिया पर करने का प्लान बनाया था, पर किन्हीं कारणों से वो वास्तविकता में हो नहीं सके। वैसे भी जब तक WWE इन मैचेज़ की आधिकारिक घोषणा ना कर दे तब तक कुछ भी हो सकता है। आज हम उन 5 मैचेज़ की बात करेंगे, जो कभी हुए ही नहीं:
#5 सीएम पंक बनाम ट्रिपल एच
जनवरी 2014 में पंक ने WWE छोड़ दिया और कोल्ट कबाना पॉडकास्ट में पंक ने बताया था कि विंस ने उन्हें बताया था कि उनके और ट्रिपल एच के बीच मैच रैसलमेनिया 30 का मेन इवेंट होगा।
उनके मुताबिक ट्रिपल एच के साथ उनकी 2011 वाली फिउड उन्हें स्क्वॉश करने के की गई थी इसलिए उन्हें मालूम था कि रैसलमेनिया 30 पर उनका ये मेन इवेंट मैच कैसा होगा। रैसलमेनिया पर 7 बार अपना प्रदर्शन दे चुके पंक को शो क्लोज करने का मौका उससे पहले नहीं मिला था, और उनके जाने की वजह से ये मैच नहीं हुआ।
इसे भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अभी तक मेन रोस्टर पर एक भी टाइटल नहीं जीत सके हैं