WrestleMania के 5 महामुकाबले जो प्लान करने के बावजूद नहीं हो पाए

WWE हर साल कुछ अद्भुत और यादगार मुकाबले देता है, जैसे कि इस साल शिंस्के नाकामुरा बनाम एजे स्टाइल्स तथा जॉन सीना बनाम द अंडरटेकर होने वाला है। इसी तरह से कम्पनी ने कई रैसलिंग मैचेज़ पिछले कुछ रैसलमेनिया पर करने का प्लान बनाया था, पर किन्हीं कारणों से वो वास्तविकता में हो नहीं सके। वैसे भी जब तक WWE इन मैचेज़ की आधिकारिक घोषणा ना कर दे तब तक कुछ भी हो सकता है। आज हम उन 5 मैचेज़ की बात करेंगे, जो कभी हुए ही नहीं:

Ad

#5 सीएम पंक बनाम ट्रिपल एच

जनवरी 2014 में पंक ने WWE छोड़ दिया और कोल्ट कबाना पॉडकास्ट में पंक ने बताया था कि विंस ने उन्हें बताया था कि उनके और ट्रिपल एच के बीच मैच रैसलमेनिया 30 का मेन इवेंट होगा। उनके मुताबिक ट्रिपल एच के साथ उनकी 2011 वाली फिउड उन्हें स्क्वॉश करने के की गई थी इसलिए उन्हें मालूम था कि रैसलमेनिया 30 पर उनका ये मेन इवेंट मैच कैसा होगा। रैसलमेनिया पर 7 बार अपना प्रदर्शन दे चुके पंक को शो क्लोज करने का मौका उससे पहले नहीं मिला था, और उनके जाने की वजह से ये मैच नहीं हुआ। इसे भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो अभी तक मेन रोस्टर पर एक भी टाइटल नहीं जीत सके हैं

#4 एजे स्टाइल्स बनाम शॉन माइकल्स

2017 में WWE ने चाहा था कि 7 साल पहले रिटायर हुए शॉन माइकल्स अपनी रिटायरमेंट से बाहर आकर स्टाइल्स से लड़ें, पर शॉन ने ये बताया कि वो अपने प्राइम दिनों में स्टाइल्स से लड़ना चाहते थे, अब नहीं। इसकी वजह से शेन मैकमैहन ने उनसे रैसलमेनिया 33 पर लड़ाई की, जबकि शॉन माइकल्स रिटायर्ड ही रहे।

#3 शकील ओ'नील बनाम बिग शो

इन दो 7 फुट लंबे लोगों के बीच 2017 में एक मैच की संभावना बनी थी, लेकिन फिर ये नहीं हुआ। शो ने ESPN को बताया कि शकील को अपने कैंप में चीज़ें देखनी थी, जबकि शकील ने द बिग पॉडकास्ट विद शैक में बताया कि जब WWE ने दो बार उनका मैच स्थगित किया तो उन्होंने अपने प्लान्स में बदलाव कर लिया । 2012 में रैसलमेनिया 28 पर भी इनके मैच की अफवाह आई थी लेकिन अंत में मैच नहीं हुआ।

#2 रिक फ्लेयर बनाम हल्क होगन

रैसलमेनिया 8 से पहले की स्पेशल रिपोर्ट तक इनके बीच मैच की घोषणा हुई, पर वो फलीभूत नहीं हुई और इन्होंने अलग-अलग प्रतिद्वंदियों से लड़ाई की। एक तरफ जहां रैंडी सैवेज ने रिक को WWE चैंपियनशिप के लिए हराया, तो वहीं होगन ने सिड जस्टिस को डिस्क्वॉलिफिकेशन से हरा दिया। इसकी एक वजह ये बताई जाती है कि हल्क होगन जाते समय रिक से हारना नहीं चाहते थे, जबकि दूसरी वजह ये बताई जाती है कि ये दोनों कम्पनी को लाइव इवेंट्स में ज़्यादा पैसा नहीं कमा कर दे पा रहे थे और इसी ख्याल की वजह से कम्पनी ने इस मैच को समाप्त कर दिया।

#1 द रॉक बनाम ब्रॉक लैसनर

इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स के बीच रैसलमेनिया 30 पर एक मैच की संभावना थी, और इसकी पुष्टि खुद रॉक ने एक ट्विटर सवाल-जवाब सेशन के दौरान की थी। हालांकि उस समय उनके चोटिल होने का खतरा था, जिसकी वजह से उनका फिल्म शेड्यूल बिगड़ जाता। बाद में रॉक स्टोन कोल्ड और हल्क होगन के साथ एक सेगमेंट के लिए आए थे। अगर ये मैच होता तो अंडरटेकर की स्ट्रीक ज़िंदा रहती। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications