#1 द रॉक बनाम ब्रॉक लैसनर
इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स के बीच रैसलमेनिया 30 पर एक मैच की संभावना थी, और इसकी पुष्टि खुद रॉक ने एक ट्विटर सवाल-जवाब सेशन के दौरान की थी। हालांकि उस समय उनके चोटिल होने का खतरा था, जिसकी वजह से उनका फिल्म शेड्यूल बिगड़ जाता। बाद में रॉक स्टोन कोल्ड और हल्क होगन के साथ एक सेगमेंट के लिए आए थे। अगर ये मैच होता तो अंडरटेकर की स्ट्रीक ज़िंदा रहती। लेखक: डैनी हार्ट, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor