Ad
हर अच्छी चीज़ का एक अंत होता है। गोल्डबर्ग ने लगातार 173 मैच जीतकर रैसलिंग जगत को चौंका दिया हो, लेकिन फिर केविन नैश ने स्टारकेड 98 पर गोल्डबर्ग को हराया उनसे WCW ख़िताब जीता और उनका स्ट्रीक तोडा। जैसी खबर पता चली है कि इस मैच के लिए केविन नैश ने खुद को बुक नहीं किया, बल्कि बुकिंग केविन सुलिवान ने की थी। लेकिन शुक्र है कि यहाँ पर नैश ने साफ़ तौर पर मैच नहीं जीता बल्कि उनकी मदद की स्कॉट हॉल ने। स्कॉट हॉल ने यहाँ पर गोल्डबर्ग को स्टन गन से चौंकाया। इस मैच के बाद गोल्डबर्ग की स्ट्रीक टूटी और उनका ख़िताब गया। यहाँ से WCW के रेटिंग में भी गिरावट शुरू हो गयी।
Edited by Staff Editor