Ad
रैसलमेनिया की रात हमेशा खास होती है। रैसलमेनिया 19 पर द रॉक ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन को हराया (उस समय दर्शकों को मालूम नहीं था) ये स्टोन कोल्ड का आखरी मैच था। उसके अगली रात "रॉक की तारिफोंवाली" रात थी। लेकिन अगली रात अचानक से रॉक का सामना किस से होता है? WCW के चेहरे से। ये वो बाउट था जिसे दर्शक काफी समय से देखना चाहते थे और इसे पूरा होते देख सभी का सपना साकार हुआ। गोल्डबर्ग ने बैकलैश 2003 पर द रॉक को हराया।
Edited by Staff Editor