किसी भी रैसलर के कामयाबी के पीछे उसका नाम काफी महत्वपूर्ण होता है। रैसलर का नाम केवल उसकी पहचान नहीं होती बल्कि ये उसके किरदार का एक अहम हिस्सा भी होता है और दर्शकों के दिल मे जगह बना लेती है। बिना अच्छे नाम के शायद ही कोई रैसलर कामयाब हो। जब कोई नॉन रैसलिंग फैन किसी रैसलर के बारे में बात करता है तो सबसे पहले उसके सामने रैसलर का नाम आता है, उदहारण के तौर पर हल्क हॉगन, 'स्टोन कोल्ड' स्टीव ऑस्टिन, ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन और द अंडरटेकर। इन्ही नामों से प्रेरणा लेकर कई बच्चे अपने अलग अलग नाम रखते हैं। आज कल WWE में कई रैसलर्स अजीब नामों की जगह अपने असली नाम या फिर कुछ ऐसे नाम चुनते हैं जिसका उच्चारण सही से किया जा सके। जैसे जिंदर महल का असली नाम युवराज सिंह देषी है, लेकिन जिंदर महल के नाम वो कामयाब हुए। यहां पर हम ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में बात करेंगे जो अपने एक शब्द के नाम से खासे लोकप्रिय हुए:
#5 चायना
लौरेर 'चायना' अपने नाम के एकदम उल्ट थी। महिला होने के बावजूद उन्होंने अपने रैसलिंग करियर में अधिकतर मैच महिलाओं के विरुद्ध लड़े। सभी को हैरान करते हुए वो पुरुषों को उठाकर रिंग से बाहर फेंक दिया करती थी। चायना ने पुरुष रैसलर्स के खिलाफ लड़कर रैसलिंग जगत में अपना नाम बनाया और इसलिए उन्हें टॉप महिला रैसलर्स में शुमार किया जाता है।
#4 स्टिंग
स्टीव बोर्डेन उन गिने चुने रैसलर्स में से एक हैं जिन्होंने करीब तीस सालों तक अपना एक ही नाम रखा। हालांकि उनका नाम एक म्यूजिकल बैंड से मिलता है लेकिन रैसलिंग प्रसंशकों के लिए 'स्टिंग' एक कामयाब, चेहरा रंगे हुए रैसलर हैं। अंडरटेकर की तरह ही स्टिंग का करियर भी लम्बे चला। भले ही उनके किरदार बदले लेकिन उनका नाम वही रहा। स्टिंग को लुईस ल्युगर, वेडर और रिक फ्लेयर जैसे चुनिंदा स्टार्स के खिलाफ मैच के लिए याद किया जाता है। दशकों तक स्टिंग ने दर्शकों के दिलों पर राज किया है और चाहे किसी भी प्रमोशन के दर्शक हों, वो सभी स्टिंग को जानते हैं और उनके प्रसंशक हैं।
#3 वेडर
रैसलिंग प्रसंशकों के आमने वेडर के नाम से एक खतरनाक और डरावने से रैसलर की छवि आती है। बिग वैन एक कामयाब हैवीवेट रैसलर हैं। 400 पाउंड वजनी होने के बावजूद उनमें कमाल की चुस्ती और फुर्ती थी। इसके अलावा उनसे मुक़ाबला लडना कईयों के लिए काफी कठिन कार्य माना जाता रहा है। भले ही वेडर के नाम कोई भी ख़िताब नहीं है, लेकिन रैसलिंग जगत में वो एक कामयाब रैसलर हैं। हालांकि USA और जापान के दूसरे रैसलिंग प्रमोशन में उनके नाम ख़िताब है और ये काफी बड़ी बात है। इन सभी प्रमोशन के नियम बाकियों से बहुत अलग थे।
#2 मैनकाइंड
मिक फॉली ने जब मैनकाइंड का किरदार अपनाया तब पहले इसका कुछ और नाम तय किया गया था। विंस मैकमैहन इसे "मेसन द मुटिलतोर" बुलाना चाहते थे। शुक्र है ऐसा कुछ हमे देखने नहीं मिला। फॉली ने उन्हें मैनकाइंड के नाम के लिए मना लिया। रैसलिंग दर्शकों के लिए "मैनकाइंड" का नाम और उनका किरदार बड़ी अहमियत रखता है। मैनकाइंड अजीबो-गरीब काम किया करते थे। जैसे चूंहों से बात करना, अपनी चेयर खींचना और उन्हें दर्द के साथ काफी मजा आता था। आगे चलकर मैनकाइंड का किरदार और विचित्र हो गया। ज़रा सोचिए अगर इस किरदार का नाम 'मेसन द मुटिलतोर' के नाम से वो लोकप्रिय हो पाते?
#1 केन
"केन" नाम भले ही छोटा हो, लेकिन इसका मतलब बड़ा होता है। बाइबिल में केन नामक व्यक्ति ने ही पहला खून किया और फिर उसके बाद "केन" इस शब्द को विश्वासघात और हत्या से जोड़ा गया है। इसलिए ये नाम ग्लेन जैकब्स के किरदार पर बिल्कुल फिट बैठता है। मास्क पहनकर या फिर बिना मास्क पहने केन एक डरावने किरदार हैं और वो करीब करीब 20 साल से इस किरदार को निभा रहे हैं। केन ने जब डेब्यू किया तब उन्होंने कईयों को डरा दिया था। केन के हील रूप में भी सभी दर्शकों ने उन्हें पसंद किया और दिन ब दिन उनका किरदार और ज्यादा मजबूत होता गया। इसके अलावा उनके किरदार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में द अंडरटेकर के साथ "ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रिक्शन" की स्टोरीलाइन भी काफी कारगर रही। लेखक: एलेक्स पॉडगार्स्की, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी