#3 वेडर
Ad
रैसलिंग प्रसंशकों के आमने वेडर के नाम से एक खतरनाक और डरावने से रैसलर की छवि आती है। बिग वैन एक कामयाब हैवीवेट रैसलर हैं। 400 पाउंड वजनी होने के बावजूद उनमें कमाल की चुस्ती और फुर्ती थी। इसके अलावा उनसे मुक़ाबला लडना कईयों के लिए काफी कठिन कार्य माना जाता रहा है। भले ही वेडर के नाम कोई भी ख़िताब नहीं है, लेकिन रैसलिंग जगत में वो एक कामयाब रैसलर हैं। हालांकि USA और जापान के दूसरे रैसलिंग प्रमोशन में उनके नाम ख़िताब है और ये काफी बड़ी बात है। इन सभी प्रमोशन के नियम बाकियों से बहुत अलग थे।
Edited by Staff Editor