#1 केन
Ad
"केन" नाम भले ही छोटा हो, लेकिन इसका मतलब बड़ा होता है। बाइबिल में केन नामक व्यक्ति ने ही पहला खून किया और फिर उसके बाद "केन" इस शब्द को विश्वासघात और हत्या से जोड़ा गया है। इसलिए ये नाम ग्लेन जैकब्स के किरदार पर बिल्कुल फिट बैठता है। मास्क पहनकर या फिर बिना मास्क पहने केन एक डरावने किरदार हैं और वो करीब करीब 20 साल से इस किरदार को निभा रहे हैं। केन ने जब डेब्यू किया तब उन्होंने कईयों को डरा दिया था। केन के हील रूप में भी सभी दर्शकों ने उन्हें पसंद किया और दिन ब दिन उनका किरदार और ज्यादा मजबूत होता गया। इसके अलावा उनके किरदार को ऊंचाइयों तक पहुंचाने में द अंडरटेकर के साथ "ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रिक्शन" की स्टोरीलाइन भी काफी कारगर रही। लेखक: एलेक्स पॉडगार्स्की, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor