5 संभावित तरीके जिनसे पेज की प्रो-रैसलिंग में वापसी हो सकती हैं

paigemitb-1498127769-800

WWE सुपरस्टार पेज का करियर ग्राफ एकदम से नीचे गिरा है। कुछ साल पहले पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज ने कंपनी के साथ अपने पहले ही साल में काफी सफलता प्राप्त की थी, लेकिन वर्तमान में उनके ग्लोरी डेज़ काफी पीछे छूटे नज़र आते हैं। फिर भी हमें उम्मीद है कि जो कुछ भी हुआ कंपनी उसे भूलाकर पेज को फिर से मौका देगी और पेज के सोशल मीडिया को देखकर लगता है कि वे वापसी कर सकती हैं। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि वे अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बाद TNA में चलीं जाएं। आइये नज़र डालते हैं उन 5 तरीकों पर जिनसे पेज की प्रो-रैसलिंग में वापसी हो सकती है-


मिस मनी इन द बैंक

मनी इन द बैंक के विवादस्पद फिनिश के बाद स्मैकडाउन के जनरल मैनेजर डेनियल ब्रायन ने निर्णय लिया कि स्मैकडाउन के नेक्ट एडिशन में री-मैच होगा। उनके इस मूव से काफी सारी पॉसिबिलिटीज खुल जाती हैं। जिनमें से एक है पेज की वापसी और उनका MITB जीतना। फॉर्मर चैंपियन अपने डेब्यू/वापसी में दो बड़े मैच जीतने का कारनामा कर सकती हैं। उन्होंने रैसलमेनिया 30 के बाद अपने डेब्यू में डीवाज़ चैंपियनशिप जीता था और वापसी में MITB जीत सकतीं हैं।

जनरल मैनेजर असिस्टेंट

paigegmassistant-1498127815-800

मंडे नाइट रॉ में कर्ट एंगल अपने जनरल मैनेजर के रोल में स्ट्रगल करते हुए नज़र आ रहे हैं और उन्हें लगता है कि उन्हें एक असिस्टेंट की जरूरत है और वह असिस्टेंट पेज हो सकती हैं। पेज और कर्ट एंगल की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री लाज़वाब होगी। वे समय-समय पर रैसलिंग भी कर सकतीं हैं और अपने बॉस की मदद भी कर सकतीं हैं।

फ्री एजेंट

paigefreeagent-1498127846-800

जॉन सीना की टीवी में एक फ्री एजेंट की तरह जल्द ही वापसी होने वाली है। हमें यह नहीं पता कि सीना रॉ में आएंगे या स्मैकडाउन में और सीना इसका फैसला खुद करेंगे कि वे किस ब्रांड में वापसी करेंगे। कुछ इसी तरह की स्टोरीलाइन पेज के साथ की जा सकती है। वे बेहद ही मशहूर और बढ़िया रैसलर हैं और उनकी उम्र भी कम है। उनकी सेवाओं की जररूत स्मैकडाउन और रॉ दोनों में है और वे दोनों ब्रांड के पे-पर-व्यू में आकर ब्रांड वैल्यू को काफी बढ़ा सकतीं हैं।

द अथॉरिटी

paigeauthority-1498127874-800

अथॉरिटी फिर से री-फॉर्म होने वाली है और पेज को अगर इसमें शामिल कर लिया जाता है, तो यह देखना काफी मज़ेदार होगा। HHH और स्टेफेनी सभी मूव को कंट्रोल करेंगे और पेज हील की तरह समय-समय पर अपनी मौजूदगी देंगी। वे क्या निर्णय लेंगी, इसपर सभी की काफी दिलचस्पी होगी और वे WWE को एक नया डायमेंशन दे पाएंगी। अगर उनकी सही बुकिंग की जाती है तो WWE यूनिवर्स को इसका काफी लाभ मिल सकता है।

रक्षक के तौर पर वापसी

paigeeventheodds-1498128098-800

ऐसा होना सबसे ज्यादा पॉसिबल है और WWE भी इसी तरह अपने शो की बुकिंग्स करता आया है। मान लीजिये कि WWE रोस्टर की सभी बेबीफेस महिला रैसलर्स की हील रैसलर्स द्वारा धुनाई हो रही है। फिर पेज की एंट्री होती है और वे सभी हील रैसलर्स की एक-एक कर जमकर खबर लेती हैं और बेबीफेस रैसलर्स की रक्षक बनती हैं। इस बुकिंग से पेज की इमेज काफी बेहतर बन सकती है। लेखक : हैरी कैटल, अनुवादक : मनु मिश्रा

Edited by Staff Editor
App download animated image Get the free App now