WWE सुपरस्टार पेज का करियर ग्राफ एकदम से नीचे गिरा है। कुछ साल पहले पूर्व डीवाज़ चैंपियन पेज ने कंपनी के साथ अपने पहले ही साल में काफी सफलता प्राप्त की थी, लेकिन वर्तमान में उनके ग्लोरी डेज़ काफी पीछे छूटे नज़र आते हैं। फिर भी हमें उम्मीद है कि जो कुछ भी हुआ कंपनी उसे भूलाकर पेज को फिर से मौका देगी और पेज के सोशल मीडिया को देखकर लगता है कि वे वापसी कर सकती हैं। हालांकि ऐसा भी हो सकता है कि वे अपने कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने के बाद TNA में चलीं जाएं। आइये नज़र डालते हैं उन 5 तरीकों पर जिनसे पेज की प्रो-रैसलिंग में वापसी हो सकती है-
मिस मनी इन द बैंक
1 / 5
NEXT
Published 23 Jun 2017, 10:27 IST