WWE के 5 प्रतिबंधित मूव्स जिनका आज इस्तेमाल कम होता है

19-39-55-rake-1430121219

WWE में होने वाले सभी मैच पहले से तय होते हैं। इसमें रैसलर्स हील या फिर फेस का किरदार निभाते हैं। फेस कंपनी के अच्छे रैसलर्स होते हैं और वहीं हील बुरे होते हैं। इसकी वजह से रैसलर्स का किरदार मजबूत हो जाता है। ज्यादातर रैसलिंग मैचेस पहले से तय होती है, उसके मूव्स भी पहले से निर्धारित होते हैं। इसके अलावा ऐसे और भी कई मूव्स है जिनका रैसलिंग मैच के दौरान इस्तेमाल नहीं किया जाता। यहां पर हम ऐसे ही 5 रैसलिंग मूव्स का जिक्र करेंगे जिनका इस्तेमाल करना गैरकानूनी है:


#1 आंखों पर हमला

हील अक्सर मैच में पकड़ बनाने के लिए अपने विरोधियों की आंखों में हमला कर दिया करते थे। इससे पूरे मैच का रुख बदल जाता था। ये मूव काफी आसानी से किया जा सकता था और इसलिए ये हील्स के बीच खासा लोकप्रिय था। इस मूव का जिक्र करने के बाद रिक फ्लेयर का नाम सभी के दिमाग मे आता है। अपने कई मैचों में वो इसका इस्तेमाल किया करते थे।

#2 सबमिशन के लिए रस्सियों का इस्तेमाल

19-40-22-i3-1430077434

सबमिशन मूव रैसलिंग का बड़ा हिस्सा है और इसमें कुछ स्टार्स ने बाकियों की तुलना में महारत हासिल की हुई है। डेनियल ब्रायन और क्रिस बेन्वा जैसे रैसलर्स को सबमिशन मूव के लिए याद किया जाता है। उनके सबमिशन मूव देखने लायक हुआ करते थे। लेकिन इसका दूसरा पहलू भी है जहां पर रैसलर्स रस्सियों की मदद से अपने विरोधी पर सबमिशन मूव आजमाते हैं। इस तरह के मूव्स अक्सर हील इस्तेमाल करते हैं और दर्शकों को इसपर काफी ग़ुस्सा आता है। रेफरी के 5 काउंट तक इसे छोड़ा न गया तो रैसलर डिस क्वालीफाई भी घोषित किया जा सकता है। रैसलर अक्सर इसका इस्तेमाल 4 काउंट तक कर के छोड़ देते हैं।

#3 पिन करने के लिए रस्सियों की मदद लेना

19-40-59-i4-1430077456

स्टोरीलाइन को मजेदार और दिलचस्प बनाए रखने के लिए WWE ने अक्सर अपने हील्स को खराब से खराब हालत में मैच जीतने दिया है। लेकिन जब तक ज़रूरत न हो तब तक कंपनी किसी भी हील द्वारा फेस को साफ जीत नहीं देती। कई बार हील किसी चीज़ की मदद से मैच में जीत दर्ज कर लेता है। यहां पर फेस को पिन करवाने के लिए हील्स रोप्स का इस्तेमाल कर लेते हैं। जब रेफरी की नज़र इसपर पड़ जाती है तो वो इसे काउंट नहीं करते लेकिन अक्सर उनकी नज़र न पड़ने का फायदा उठाते हुए हील्स फेस को पिन कर देते हैं।

#4 पिन करते समय विरोधी के कपड़े पकड़ना

19-41-30-i5-1430077551

किसी भी रैसलर को रोल अप पिन करते समय उसके कपड़ों को मजबूती से पकड़ना नहीं चाहिए इससे पिन होने वाले रैसलर को शर्मसार करने वाली स्तिथि हो सकती है। लेकिन हील्स अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं खासकर के तब जब रेफरी की इसपर नज़र न पड़ी हो। इससे हील को फायदा तो होता ही है साथ ही साथ मैच के दौरान हंसी गूंज उठती है। इसपर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता लेकिन ये भी WWE प्रोग्रामिंग का अहम हिस्सा है। मिज़ जैसे हील्स इसका अक्सर इस्तेमाल करते रहते हैं।

#5 लो ब्लो

18-50-27-i6-1430077569

अगर प्रतिबंधित मूव्स के लिए कोई पुरुस्कार होता तो इसे लो ब्लो को दिया जाता। WWE में ऐसे थोड़े मूव्स हैं जिन्हें देखकर दर्शक हैरान रह जाते हैं उनमें से एक है लो ब्लो। कई रैसलर्स इसका इस्तेमाल करते आएं हैं। इसमें रिक फ्लेयर का नाम सबसे ऊपर है। लो ब्लो का इस्तेमाल करते हुए ये दिखाना की ये बेहद खरतनाक है, साथ मे इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं दूसरे रैसलर को सच में चोट न लग जाए। इसलिए ये मूव थोड़ी अजीब है। लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

App download animated image Get the free App now