#3 पिन करने के लिए रस्सियों की मदद लेना
स्टोरीलाइन को मजेदार और दिलचस्प बनाए रखने के लिए WWE ने अक्सर अपने हील्स को खराब से खराब हालत में मैच जीतने दिया है। लेकिन जब तक ज़रूरत न हो तब तक कंपनी किसी भी हील द्वारा फेस को साफ जीत नहीं देती। कई बार हील किसी चीज़ की मदद से मैच में जीत दर्ज कर लेता है। यहां पर फेस को पिन करवाने के लिए हील्स रोप्स का इस्तेमाल कर लेते हैं। जब रेफरी की नज़र इसपर पड़ जाती है तो वो इसे काउंट नहीं करते लेकिन अक्सर उनकी नज़र न पड़ने का फायदा उठाते हुए हील्स फेस को पिन कर देते हैं।
Edited by Staff Editor