#4 पिन करते समय विरोधी के कपड़े पकड़ना
किसी भी रैसलर को रोल अप पिन करते समय उसके कपड़ों को मजबूती से पकड़ना नहीं चाहिए इससे पिन होने वाले रैसलर को शर्मसार करने वाली स्तिथि हो सकती है। लेकिन हील्स अक्सर इसका इस्तेमाल करते हैं खासकर के तब जब रेफरी की इसपर नज़र न पड़ी हो। इससे हील को फायदा तो होता ही है साथ ही साथ मैच के दौरान हंसी गूंज उठती है। इसपर अक्सर ध्यान नहीं दिया जाता लेकिन ये भी WWE प्रोग्रामिंग का अहम हिस्सा है। मिज़ जैसे हील्स इसका अक्सर इस्तेमाल करते रहते हैं।
Edited by Staff Editor