#5 लो ब्लो
अगर प्रतिबंधित मूव्स के लिए कोई पुरुस्कार होता तो इसे लो ब्लो को दिया जाता। WWE में ऐसे थोड़े मूव्स हैं जिन्हें देखकर दर्शक हैरान रह जाते हैं उनमें से एक है लो ब्लो। कई रैसलर्स इसका इस्तेमाल करते आएं हैं। इसमें रिक फ्लेयर का नाम सबसे ऊपर है। लो ब्लो का इस्तेमाल करते हुए ये दिखाना की ये बेहद खरतनाक है, साथ मे इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि कहीं दूसरे रैसलर को सच में चोट न लग जाए। इसलिए ये मूव थोड़ी अजीब है। लेखक: आदित्य रंगारंजन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor